संघ लोक सेवा आयोग में IES/ISS से 51 पदों पर भर्ती, जानें क्या है अंतिम तारीख..
UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने आईईएस और आईएसएस परीक्षा 2023 की भर्ती जारी की है। यह परीक्षा 51 पदों पर भर्ती को लेकर जारी किया गया है। इस भर्ती में यूपीएससी की इस भर्ती के जरिए कुल 51 पदों पर योग्य अभ्यार्थियों की भर्ती कराई जाएगी। इस भर्ती को लेकर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है, परीक्षा को लेकर इच्छुक अभ्यार्थी आवेदन योग्यता, आवेदन शर्तें व चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं। आइए जानते है इस परीक्षा को लेकर प्रमुख तारीखें…
आईएसएस डीएएफ भर्ती आवेदन की प्रमुख तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि-22-09-2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि-03-10-2023
रिक्तियों का ब्योरा-
कुल पद – 51
इंडियन इकॉनॉमिक सर्विस (आईईएस) के लिए पद – 18
इंडियन स्टैटिकल सर्विस (आईएसएस) के लिए पद- 33
आयु सीमा – न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट भी मिलेगी।
आवेदन शुल्क – सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 200 रुपए। एससी, एसटी व दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क नहीं।
यूपीएससी भर्ती 2023 आवेदन योग्यता:
आईईएस पद के लिए अभ्यर्थी अर्थशास्त्र से परास्नातक/अप्लाइड इकॉनॉमिक्स या बिजिनेस इकॉनॉमिक्स की मास्टर डिग्री रखना जरूरी है।
वहीं आईएसएस पद के लिए अभ्यर्थी के पास स्टैटिकल या मैथमैटिकल स्टैटिस्टिक्स या अप्लाइड स्टैटिस्टिक्स में स्नातक या परास्नातक डिग्री रखना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए यूपीएससी की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ पर पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
चयन प्रक्रिया:
यूपीएससी की इस परीक्षा में योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए होगा। लिखित परीक्षा 1000 अंकों की और साक्षात्कार अधिकत 200 अंकों का होगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल किए जाएंगे और मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए बुलाए जाएंगे।