वनरक्षक के 709 पदों पर निकाली भर्ती, जानिए कैसे होगी भर्ती…

0

यूपी के अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूपीएसएसएससी ) की तरफ से वनरक्षक और वन्य जीव रक्षक के 709 पदों पर निकली है। इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आज 20 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर आवेदन कर सकते है। वनरक्षक की 693 और वन्य जीव रक्षक की 16 वैकेंसी हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर है। 17 अक्तूबर तक संशोधन किया जा सकेगा। इस भर्ती के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2022) में बैठने वाले ही पात्र होंगे।

भर्ती में आरक्षण

वन रक्षक के कुल पदों में 333 अनारक्षित, 189 अनुसूचित जाति, पांच अनुसूचित जनजाति, 97 अन्य पिछड़ा वर्ग और 69 आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए पद हैं। वन्य जीव रक्षक में अनारक्षित वर्ग के आठ, अनुसूचित जाति तीन, पिछड़ा वर्ग चार और आर्थिक रूप से कमजोरों के लिए एक पद है।

आयु सीमा

18 से 40 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे।

योग्यता

भर्ती के लिए यूपी बोर्ड से इंटरमीडिएट या मान्यता प्राप्त संस्था से इसके समकक्ष परीक्षा पास वाले पात्र होंगे। प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो साल की सेवा, राष्ट्रीय कैडेट कोर बी प्रमाण पत्र, केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से कंप्यूटर एप्लीकेशन में प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले या किसी खेल में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वालों को वरीयता दी जाएगी।

also read : Ganesh Chaturthi 2023 : प्रियंका चोपड़ा ने साझा की क्यूट गणपति टॉय के साथ बेटी मालती की तस्वीरें, यहां देखें

वेतन

इन पदों पर नियुक्ति के बाद अभ्यर्थी को 5200 रुपये- 20200 रुपये (ग्रेड पे 1900/-), लेवल-2 के आधार पर मिलेगा।

कद काठी संबंधी योग्यता

लंबाई – कम से कम 168 सेमी हो। एससी एसटी को लंबाई में 8 सेमी की छूट।
सीना फुलाव – 84 सेमी । एससी एसटी को 2 सेमी की छूट। 5 सेमी का फुलाव अनिवार्य।

महिला

कम से कम 152 सेमी हो। एससी एसटी को लंबाई में 5 सेमी की छूट।

फिजिकल टेस्ट

-10 किग्रा वजन के साथ 4 घंटे में 25 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी।
– महिलाओं को 4 घंटे में 14 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी।

चयन

यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 स्कोर के आधार पर अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट होंगे। मुख्य लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन फीस

सभी वर्गों के लिए 25 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More