सीरिया में विद्रोहियों ने दमिश्क पर किया कब्जा, बशर अल-असद का शासन समाप्त…

0

सीरिया में विद्रोहियों ने अपनी बड़ी जीत हासिल की है और राजधानी दमिश्क को अपने नियंत्रण में ले लिया है. विद्रोहियों ने राष्ट्रपति बशर अल-असद के 24 वर्षों के शासन का अंत करते हुए रक्षा मंत्रालय और सरकारी पब्लिक रेडियो-टीवी बिल्डिंग पर भी कब्जा कर लिया है. यह बिल्डिंग विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि, यहां से विद्रोहियों ने नई सरकार का ऐलान करने की संभावना जताई है. विद्रोही समूह राजधानी में हवाई फायरिंग कर अपनी जीत का उत्सव मना रहे हैं.

सीरिया की सेना के उच्च अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि, बशर अल-असद का तानाशाही शासन समाप्त हो गया है और सीरिया अब उनके शासन से मुक्त हो चुका है. विद्रोहियों ने दमिश्क में प्रवेश करने के बाद लोगों का गर्मजोशी से स्वागत किया है. वही लोग अपने घरों से बाहर निकलकर “आजादी” के नारे लगा रहे हैं, और चौक-चौराहों पर भारी भीड़ दिखाई दे रही है. विद्रोहियों के नेतृत्व ने यह ऐलान किया कि, अब वे राजनीतिक बंदियों को रिहा करेंगे और सीरिया में अन्याय के शासन का अंत हो चुका है.

50 सालों से सीरिया में चल रहा था बाथ पार्टी का शासन

आपको बता दें कि, आज से करीब 50 साल पहले राष्ट्रपति बशर अल-असद के पिता हाफिज अल-असद ने सीरिया में सत्ता पर क़ब्ज़ा किया था और तब से बाथ पार्टी का शासन चला आ रहा था. विद्रोहियों ने बयान में कहा कि, बाथ पार्टी के तहत 50 वर्षों के उत्पीड़न और 13 वर्षों के अत्याचार और विस्थापन के बाद आज 8 दिसंबर 2024 को सीरिया के लिए एक नए युग की शुरुआत हो रही है. विद्रोहियों ने कहा कि, यह ऐतिहासिक संघर्ष और तख्तापलट है, जो कि 1950-60 के दशकों में हुए तख्तापलट को दोहरा रहा है. उस समय भी सेना ने रेडियो-टीवी बिल्डिंग पर कब्जा किया था और नई सरकार का ऐलान किया था. अब, हयात तहरीर अल-शाम (HTS) समूह ने वही प्रक्रिया दोहराई है.

अब तक की रिपोर्टों के अनुसार, बशर अल-असद दमिश्क छोड़कर किसी अज्ञात स्थान पर चले गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, असद को अपने विशेष विमान से किसी अनजाने स्थान की ओर जाते देखा गया है, लेकिन उनकी लोकेशन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।. इससे पहले शनिवार को सरकार ने यह खंडन किया था कि असद दमिश्क से भाग चुके हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी कोई सार्वजनिक उपस्थिति नहीं हुई है, जिससे उनकी स्थिति संदिग्ध हो गई है.

Also Read: आज फिर दिल्ली कूच करेगा 101 किसानों का जत्था…

विद्रोहियों ने जेल से रिहा कराएं कैदी

विद्रोहियों ने दमिश्क के दक्षिणी हिस्से पर पहले कब्जा किया और फिर धीरे-धीरे मुख्य शहर में प्रवेश किया. इस दौरान देखा गया कि विद्रोहियों ने असद के पोस्टर और उनकी छवियों को राजधानी और उसके बाहरी इलाकों से हटा दिया. इसके अलावा, विद्रोहियों ने सेडनया जेल से सैकड़ों कैदियों को रिहा कर दिया है. सेडनया जेल जो दमिश्क के बाहरी इलाके में स्थित एक बड़ी सैन्य जेल है, सीरियाई सरकार द्वारा राजनीतिक विरोधियों और अन्य लोगों को बंदी बनाने के लिए जानी जाती है. विद्रोहियों ने घोषणा की कि इस जेल में अत्याचार का युग अब समाप्त हो गया है.

पिछले 10 दिनों में विद्रोहियों ने सीरिया के महत्वपूर्ण शहरों जैसे अलेप्पो, हामा और होम्स पर कब्जा कर लिया था और सेना ने इन शहरों में बिना किसी बड़ी प्रतिरोध के हथियार डाल दिए थे. अब, इंटरनेशनल मीडिया में कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनसे यह स्पष्ट होता है कि सीरियाई सेना ने दमिश्क भी खाली कर दिया है. विद्रोहियों ने अब राजधानी में प्रवेश का ऐलान कर दिया है और सीरियाई सेना की ओर से इसका कोई खंडन भी सामने नहीं आया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More