कपिल बोले बिक चुका है केजरीवाल , मार्शल ने घसीटकर निकाला

0

आम आदमी पार्टी  के बागी विधायक कपिल मिश्रा और शिरोमणी अकाली दल (SAD) के विधायक मनजिंदर सिरसा को मंगलवार को यहां मार्शलों ने दिल्ली विधानसभा से बाहर कर दिया। मिश्रा को सदन से तब बाहर कर दिया गया जब वह विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल की चेतावनी के बावजूद अध्यक्ष के आसन की तरफ चिल्लाते हुए आगे बढ़ रहे थे।

उन्हें जबरदस्ती सदन से बाहर कर दिया

कपिल मिश्रा ने विधानसभा के अंदर आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पैसे लेकर सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को राज्यसभा का टिकट दिया है। कपिल मिश्रा इस मुद्दे को बार-बार उठाने की कोशिश कर थे, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर मार्शलों ने उन्हें जबरदस्ती सदन से बाहर कर दिया। कपिल मिश्रा को बाहर किए जाने के विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय का विरोध करने पर मार्शलों ने शिअद विधायक मंजिदर सिरसा को भी सदन से बाहर कर दिया। गोयल ने कहा, “सिरसा मार्शलों के काम में (जब वे मिश्रा को बाहर ले जा रहे थे) व्यवधान उत्पन्न कर रहे थे।

also read : शेर के बच्चे रोते नहीं, शिकार करते हैं : तेजस्वी

मैं इस मामले को विशेषाधिकार समिति को भेज रहा हूं’।”कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वे आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी ने जिन तीन लोगों को राज्यसभा का टिकट दिया है उनसे पैसे लिए हैं। आरोप लगाया कि जिन लोगों को राज्यसभा भेजा गया है, उन्हें देश में कोई जानता नहीं है। देश का बच्चा बोल रहा है कि राज्यसभा के टिकटों को करोड़ों रुपए में बेचा गया है। ये दिल्ली की विधानसभा और वोटरों का अपमान है। ऐसे में इस विषय पर सदन में चर्चा होनी चाहिए। इसलिए मैंने आज विधानसभा में काम रोको प्रस्ताव दिया था। लेकिन उसपर चर्चा की अनुमति नहीं दी गई। कपिल मिश्रा ने कहा कि जब सदन में उन्होंने काम रोको प्रस्ताव पर चर्चा के लिए जिद्द की तो उन्हें मार्शलों के द्वारा सदन से बाहर निकाल दिया गया।

केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं

कपिल मिश्रा ने कहा कि बुधवार को वे एक बार फिर से सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाकर सदन में काम रोको प्रस्ताव लाएंगे। उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से अपील की कि वे विधानसभा में आकर इस मुद्दे पर अपनी बात रखें। मालूम हो कि आम आदमी पार्टी के संस्थापक नेताओं में से एक कुमार विश्वास भी आरोप लगा चुके हैं कि राज्यसभा के लिए सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता का चयन सही नहीं है। वहीं लगभग एक साल पहले केजरीवाल सरकार से अलग हुए कपिल मिश्रा लगातार बगावती तेवर अपनाए हुए हैं। वे कई दफा केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं।

zeenews

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More