11 अगस्त को रिलीज होगी महेश बाबू की ‘स्पाइडर’
दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू की आगामी तमिल-तेलुगू द्विभाषीय एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘स्पाइडर’ 23 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 11 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगादॉस ने किया है।
also read : कैबिनेट बैठक में योगी का फैसला, यूपी भी मनाएगा ये दिवस…
फिल्म यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “यह फिल्म 23 जून को रिलीज होने वाली थी। चूंकि फिल्म की शूटिंग मई तक खत्म होगी, इसलिए फिल्म के जून में आने की संभावना नहीं है। इसे देखते हुए फिल्म निर्माताओं ने फिल्म को 11 अगस्त को रिलीज करने की योजना बनाई है।”
फिल्म में महेश बाबू ने खुफिया विभाग के अधिकारी की भूमिका निभाई है। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री राकुल प्रीत सिंह हैं। पहली बार महेश बाबू और मुरुगादॉस एक साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में खलनायक की भूमिका में अभिनेता-फिल्म निर्माता एस.जे. सूर्या हैं।