पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवक हो जाएं तैयार, आ गई…
उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस व आरक्षी पीएसी के पदों पर सीधी भर्ती-2018 की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा 18 व 19 जून को आयोजित होगी। भर्ती बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे व द्वितीय पाली में दोपहर तीन से शाम पांच बजे के मध्य होगी।
Also Read : अयोध्या के मंदिर में हुआ रोजा इफ्तार, पढ़ी गई नमाज
ऑफलाइन परीक्षा प्रदेश के 56 जिलों में करीब 860 परीक्षा केंद्रों में संचालित होगी। हर जिले में एक एएसपी परीक्षा का नोडल अधिकारी होगा। इसके अतिरिक्त जोन व रेंज स्तर पर अधिकारी पर्यवेक्षक होंगे।
परीक्षा में दो-दो अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे
परीक्षा में दो-दो अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.5 अंक काटा जाएगा।नागरिक पुलिस व पीएसी में सिपाही के 41520 पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 18-19 जून को कराई जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 15 से 19 जून तक अपना प्रवेश पत्र उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।भर्ती बोर्ड ने सोमवार को लिखित परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया। यह परीक्षा 300 अंकों की होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ (आब्जेक्टिव) प्रकार के प्रश्नों का एक प्रश्नपत्र होगा। मूल्यांकन में निगेटिव मार्किंग की जाएगी।
घोषित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा केंद्र वाले शहरों की सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर ही 4 से 14 जून तक उपलब्ध रहेगी। प्रवेश पत्र 15 से 19 जून तक डाउनलोड किए जा सकेंगे। नागरिक पुलिस एवं पीएसी में सिपाही (कांस्टेबल) के पदों पर भर्ती 2018 के लिए 22 जनवरी से 22 फरवरी तक आनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इसमें पुलिस में सिपाही के 23520 व पीएसी में सिपाही के 18000 पद शामिल हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)