जमीन कब्जाने की नीयत से खुले में नमाज पढ़ना गलत: अनिल विज
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि नमाज जरूर पढ़ें, लेकिन खुले में नहीं। इस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज की भी प्रतिक्रिया आई है। विज ने कहा कि हमारा संविधान इसकी इजाजत देता है कि कोई भी अपने धर्म की पद्धति से पूजा पाठ कर सकता है और इसकी इजाजत दी जा सकती है, लेकिन किसी भी जमीन पर कब्जा करने के लिए नमाज पढ़ता है तो उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।
घटनाओं के बाद सीएम की टिप्पणी आई थी
गुरुग्राम में कई जगहों पर नमाज अदा करने के दौरान दक्षिणपंथी संगठनों की तरफ से बाधा पहुंचाने की घटनाओं के बाद सीएम की टिप्पणी आई थी। दक्षिणपंथी संगठनों का आरोप है कि कुछ लोग जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं।
Also Read : बेघर होंगे यूपी के ये दिग्गज मंत्री, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि मस्जिदों, ईदगाहों और निजी स्थानों पर ही नमाज अदा की जानी चाहिए। खट्टर ने साथ ही यह भी कहा कि सरकार सुनिश्चित करेगी कि कानून व्यवस्था बनी रहे।
जब तक कोई इस पर आपत्ति नहीं जताता
सीएम खट्टर ने यह भी कहा था कि सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा की जाने की घटनाएं ‘बढ़ रही हैं’ और ‘जब तक कोई इस पर आपत्ति नहीं जताता, तब तक तो यह ठीक है, लेकिन अगर किसी विभाग या व्यक्ति को इस पर आपत्ति होती है तो हमें विचार करना होगा।
NEWS18
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)