RBI ने असिस्टेंट भर्ती के लिए अंतिम तारीख के बाद भी कर सकते है आवेदन, जानें कैसे …?

0

बैंकिग की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई नें असिस्टेंट के 450 पदों पर भर्ती जारी की है। इस विज्ञप्ति के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर तक ही थी। लेकिन अभी भी यदि कुछ इच्छुक अभ्यार्थी इस पद हेतु आवेदन करना चाहते है तो, ह आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org पर आवेदन कर सकते हैं। प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 21 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को किया जाएगा।

मुख्य परीक्षा 2 दिसंबर 2023 को प्रस्तावित है।सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा देनी होगा और उसके बाद भाषा दक्षता परीक्षा (एलपीटी) भी देनी होगी। भाषा दक्षता परीक्षा (स्थानीय भाषा) में फेल होने वालों को डिस्कवालिफाई कर दिया जाएगा। परीक्षा से पहले एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी भी कराई जाएगी।

समझें चयन की प्रक्रिया

– इन पदों पर नियुक्ति के लिए चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को तीन ऑनलाइन परीक्षाओं से गुजरना होगा। प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और भाषा दक्षता परीक्षा (एलपीटी)।

एग्जाम पैटर्न

– प्रारंभिक परीक्षा एक घंटे की होगी जिसमें 100 अंकों के 100 सवाल होंगे।
– इनमें अंग्रेजी भाषा से 30 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 35 और रीजनिंग एबिलिटी से 35 प्रश्न पूछे जाएंगे।
– प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा देने के पात्र होंगे।

मुख्य परीक्षा

– मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके लिए अभ्यर्थियों को 135 मिनट का समय मिलेगा।
– इसमें रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस और कंप्यूटर से 40-40 प्रश्न पूछे जाएंगे।
– प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। हरेक गलत जवाब के लिए एक-चौथाई अंक काट लिए जाएंगे।

मेन व एलपीटी एग्जाम का पैटर्न

– मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को भाषा दक्षता परीक्षा (एलपीटी) देनी होगी।
– एलपीटी परीक्षा संबंधित क्षेत्र में बोली जाने वाली स्थानीय भाषा में होगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More