Raymond’s के मालिक पर पत्नी ने लगाया ये घिनौना आरोप

कहा - 'मेरा पति मुझे और मेरी बेटी को मारता-पीटता है...'

0

रेमंड ग्रुप के मालिक और करोड़पति कारोबारी गौतम सिंघानिया की परिवारिक लड़ाई अब सरेआम हो गयी है. बीते लम्बे समय से गौतम और उनकी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया के बीच तलाक का मामला चल रहा था, लेकिन इस मामले में नवाज के एक खुलासे ने नया मोड़ ला दिया है. दरअसल, आज नवाज ने गौतम सिंघानिया पर मारपीट का आरोप लगाया है. इससे एक दिन पहले खबर आई कि नवाज ने अपनी दो बेटियों निहारिका और निसा के लिए सिंघानिया की संपत्ति में से 75 प्रतिशत की मांग की थी और दूसरे दिन ही मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है.

”बेरहमी से पीटा, लात और घूसे से किया हमला ” – नवाज

एक न्यूज इंटरव्यू में रेमंड के मालिक गौतम की पत्नी नवाज ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि, ”गौतम सिंघानिया ने उन्‍हें और उनकी बेटी को बेरहमी से पीटा, लात और घूसे से हमला किया. उनका दावा है कि सिंघानिया ने करीब 15 मिनट तक उनकी और नाबालिग बेटी निहारिका की पिटाई की है”

इसके आगे नवाज ने कहा कि, ”9 सितंबर को गौतम के जन्‍मदिन की पार्टी के बाद सुबह 5 बजे की बात है जब मैं और मेरी दोनों बेटियां भी कुछ दोस्‍तों के साथ मौजूद थीं. उसने अचानक हमला कर दिया और वहां से गायब हो गया. मैं केवल कल्‍पना कर रही थीं कि वह बंदूकें या कोई हथियार लेने गया है. नवाज ने कहा कि, वह अपनी बेटी को खींचकर दूसरे कमरे में ले गईं और फिर उसकी पीठ को सहारा देने के लिए तौलिया लेने चली गईं. उन्‍हें दो सर्जरी हुई हैं, उसे ये बात पता थी. फिर भी गौतम सिंघानिया ने कई बार मुझे कमरे के चारों तरफ घुमाया. वह सिर्फ मेरी बेटी और मेरे लिए ऐसा कर रहा था और हम एक दूसरे को सुरक्षित करने की कोशिश कर रहे थे.”

संपत्ति का 75 प्रतिशत हिस्से की मांग

बीते कुछ समय से गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया के बीच तलाक को लेकर खबरे सामने आ रही थी, दोनों शादी के 32 सालों बाद एक दूसरे से तलाक लेने जा रहे है. एक रिपोर्ट के अनुसार, अरबपति गौतम सिंघानिया की पत्नी ने तलाक को लेकर उनके सामने एक बड़ी शर्त रखी थी. उन्होंने संपत्ति का 75 फीसदी हिस्सा दिए जाने की मांग की थी.

also read : सैफई में अखिलेश यादव ने नेता जी स्मारक का किया शिलान्यास, देखें तस्वीरें 

ऐसे सामने आया था विवाद

दरअसल, यह पूरा विवाद दिपावली से शुरू हुआ था. जिसमें गौतम सिंघानिया ने अपने मुंबई से सटे ठाणे स्थित रेमंड स्टेट में सिंघानियां की तरफ से दिवाली की पार्टी आयोजित की थी, इस पार्टी में उन्होने हर किसी को आमंत्रित किया था. लेकिन उन्होने अपनी पत्नी नवाज का इस पार्टी का न निमंत्रण दिया और यही नहीं उनकी इंट्री पर भी रोक लगा दी. इसके बाद 13 नवंबर को गौतम सिंघानियां ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी पत्नी से तलाक लेने की घोषणा कर दी.

1999 में 58 वर्षीय Gautam Singhania ने सॉलिसिटर नादर मोदी की बेटी नवाज मोदी से शादी रचाई थी, तलाक को लेकर चल रही बहस पर सिंघानिया ने 13 नवंबर को खुद एक भावुक पोस्ट साझा की थी, जिसमें उन्होने लिखा था कि, ‘दोनों ने अलग-अलग रास्ते पर चलने का फैसला किया है. उन्होंने ट्विटर (अब X) पोस्ट में लिखा था, ‘हमारे लिए इस साल की दिवाली पहले जैसी नहीं है. एक कपल के तौर पर 32 साल साथ रहकर, माता-पिता के तौर पर ग्रो होकर और हमेशा एक-दूसरे के लिए मजबूती के साथ बने रहे. हमारे कमिटमेंट और भरोसे के सफर में दो सबसे खूबसूरत जुड़ाव भी आए. अपनी दो प्यारी बेटियों के हित में मैं अपने परिवार की गरिमा बनाए रखना चाहूंगा और कोई भी टिप्पणी करने से बचूंगा. कृपया मेरी निजता का सम्मान करें. ‘

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More