रवि प्रदोष व्रत आज, जानें महादेव को खुश करने का अचूक उपाय…
आज रवि प्रदोष का व्रत रखा जा रहा है, यह महीने की हर त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है, ऐसे में जब यह जब कोई प्रदोष रविवार के दिन पड़ता है तो, उसे ही रवि प्रदोष व्रत कहते है. यह योग आज बना है, इसलिए आज रवि प्रदोष रखा जा रहा है. इस दिन भगवान शिव के साथ सूर्यदेव की भी आराधना की जाती है. वही इस प्रदोष व्रत का पूजन शाम के समय या फिर सूर्यास्त के बाद का ऱखा जाता है.
शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग में रवि प्रदोष व्रत चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है. यह 15 सितंबर को शाम 6 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा और 16 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर समाप्त होगा.
पूजन विधि
प्रदोष व्रत के दिन नहा धोकर हल्के रंग के साफ कपड़े पहनें, फिर भगवान शिव के सामने घी का दीया जलाकर 108 बार ओम नम: शिवाय मंत्र जाप करें. प्रदोष काल में भगवान शिव को पंचामृत (दूध, दही, घी, शक्कर) से स्नान कराएं, फिर शुद्ध जल से स्नान कराकर धूप-दीप से पूजन करें. शिव को सफेद चावल की खीर का भोग लगाएं. वही आसन पर बैठकर शिवाष्टक का पाठ करें और भगवान शिव से सभी बाधा और पाप दूर करने की प्रार्थना करें.
Also Read: Horoscope 15 September 2024: मेष, मिथुन और तुला राशि को मिलेगा बुधादित्य योग का लाभ
रवि प्रदोष व्रत के अचूक उपाय
बच्चों की जन्मकुंडली में पापी ग्रहों और लग्नेश नीच राशि में होने से उनका स्वास्थ्य खराब हो सकता है, सूर्य की मार से भी स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहता है. प्रदोष व्रत के दिन शाम को शिवलिंग के निकट देसी घी का चौमुखी दीपक जलाएं और शिव चालीसा का तीन बार पाठ करें. ऐसा करने से बच्चों का स्वास्थ्य संबंधि दिक्कत दूर हो जाएगी. वही बीमार बच्चों के सही होने पर बीमार बच्चों को दवा और कपड़े देना अनिवार्य है.