RLD के बागी प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने जॉइन की BJP, कल बोले थे- किसी और पार्टी से मेरी बात नहीं
मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट के लिए टिकट की आस लगाकर बैठे राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर ने मंगलवार को भाजपा जॉइन कर ली है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के आवास पर पहुंचने के बाद अभिषेक चौधरी पार्टी में शामिल हुए. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि रालोद नेता के भाजपा में शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी.
Uttar Pradesh | RLD leader and party spokesperson Abhishek Chaudhary Gurjar joins the BJP.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 15, 2022
बता दें मंगलवार को ही अभिषेक चौधरी ने खतौली सीट से प्रत्याशी मदन भैया को टिकट देने का विरोध किया था. उन्होंने रालोद प्रत्याशी मदन भैया को बदलने के लिए बुधवार शाम 08:00 बजे तक का अल्टीमेटम भी दिया था.
अभिषेक चौधरी को भाजपा में शामिल कराने के बाद भूपेंद्र सिंह चौधरी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा
‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यशस्वी नेतृत्व व बीजेपी की नीतियों से प्रभावित राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश निकाय चुनाव प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर को आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई.’
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के यशस्वी नेतृत्व व @BJP4India की नीतियों से प्रभावित राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश निकाय चुनाव प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश प्रवक्ता श्री अभिषेक चौधरी गुर्जर जी को आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। pic.twitter.com/xvdHhpxm1G
— Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) November 15, 2022
रालोद के घोषित प्रत्याशी मदन भैया को लेकर अभिषेक चौधरी ने कहा था कि यहां पर स्थानीय प्रत्याशी को चुनाव लड़ना चाहिए. उसे प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए, जिसने कार्यकर्ता के रूप में काम किया हो और यहां पर मेहनत कर रहा हो. पार्टी नेतृत्व को कह दिया गया है कि किसी भी लोकल को प्रत्याशी घोषित किया जाए. मैं रालोद के कार्यकर्ता के रूप में इस समय बात कर रहा हूं.
अभिषेक चौधरी ने कहा था कि मेरी किसी और पार्टी से बात नहीं चल रही है. यहां से रालोद मजबूती से चुनाव लड़ेगा. 15 दिन बाद ही यहां पर चुनाव है. बाहरी व्यक्ति 15 दिन में यहां क्या करेगा.
बता दें मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट बीजेपी विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता जाने के बाद खाली हुई है. वर्ष 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों से जुड़े एक मामले में विशेष अदालत द्वारा विक्रम सैनी को दोषी करार देकर सजा सुनाई थी. उपचुनाव के लिए यहां से अभिषेक चौधरी को टिकट मिलने की उम्मीद थी. मगर, मदन भैया को टिकट दिए जाने से वो नाराज थे.
बीजेपी ने खतौली सीट से विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को प्रत्याशी घोषित किया है. यहां 5 दिसंबर को मतदान होंगे और 8 दिसंबर को परिणाम आएंगे. इन उपचुनाव के लिए 10 नवंबर से नामांकन शुरू हो चुका है. जिसकी आखिरी तारीख 17 नवंबर है.
Also Read: यूपी उपचुनाव: खतौली सीट पर RLD प्रवक्ता की बगावत, प्रत्याशी बदलने का अल्टीमेटम