Eye flu: तेजी से फैलने वाला आई फ्लू किस वायरस के कारण होता है? एम्स के शोध में बड़ा खुलासा!

0

देश के कई राज्यों में आई फ्लू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले सालों की तुलना में कई गुना ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इस बीमारी के मामले इतनी तेजी से क्यों बढ़ रहे हैं ये एक बड़ा सवाल था. जिसका जवाब अब मिल गया है. एम्स नई दिल्ली के शोध में पता चला है कि एडेनोवायरस के कारण आई फ्लू के मामले इतने बढ़ रहे हैं. एडेनोवायरस बहुत खतरनाक होता है. इससे आंखें लाल हो जाती हैं और संक्रमण भी हो जाता है. यह वायरस फेफड़ों पर भी असर करता है.

एम्स के शोध में आई फ्लू के 80 फीसदी मरीजों में एडेनोवायरस पाया गया है. यह वायरस आंखों में संक्रमण पैदा करता है और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को आसानी से अपना शिकार बनाता है. एडेनोवायरस के कारण लक्षण गंभीर भी हो सकते हैं. यह वायरस आंखों के अलावा फेफड़ों को भी नुकसान पहुंचा सकता है. हालांकि ये कोई नई बात नहीं है लेकिन इस बार ये लोगों की आंखों पर हमला कर रहा है. देशभर में हो रही बारिश के कारण तापमान में नमी बढ़ने से यह वायरस काफी सक्रिय हो गया है. यही कारण है कि आई फ्लू के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

एम्स में आये मरीजों की जांच की गयी…

एम्स के आरपी सेंटर के प्रमुख डॉ. जेएस टिटियाल के मुताबिक विभाग में आने वाले आई फ्लू के मरीजों के सैंपल लिए गए. इसमें यह पता लगाया गया कि क्या आई फ्लू फैलाने वाले वायरस के स्ट्रेन में कोई बदलाव आया है. जांच में पता चला है कि 80 फीसदी मरीज एडेनोवायरस से संक्रमित हैं. बाकी मरीजों में बैक्टीरियल संक्रमण पाया गया है. विभाग की ओपीडी और इमरजेंसी में रोजाना मरीज आ रहे हैं. पिछले दिनों इमरजेंसी में 100 से अधिक मरीज आए थे. लोगों को आई फ्लू के लक्षण दिखने पर सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.

हर दिन बढ़ रही मरीजों की संख्या…

अस्पतालों में आई फ्लू के मरीजों का आंकड़ा हर दिन बढ़ रहा है. दिल्ली के लोकनायक अस्पताल, जीटीबी, संजय गांधी अस्पताल सहित एम्स की ओपीडी में हर दिन 100 से ज्यादा आई फ्लू के मामले आ रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि आई फ्लू की बीमारी सभी उम्र के लोगों को संक्रमित कर रही है. हर नए दिन के साथ केस बढ़ रहे हैं. हालांकि इंफेक्शन से हॉस्पिटलाइजेशन कम ही है, लेकिन फिर भी बचाव के लिए सभी को सतर्क रहना होगा.

आई फ्लू से कैसे बचें…

दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में नेत्र विभाग के एचओडी प्रोफेसर डॉ. एके ग्रोवर बताते हैं कि आई फ्लू से बचाव के लिए कई सावधानियां बरतनी चाहिए. संक्रमित व्यक्ति के रुमाल और तौलिये को न छुएं. नियमित अंतराल पर अपने हाथ धोते रहें. आंखों को बार-बार न छुएं. अपनी आंखों को दिन में दो से चार बार धोते रहें. अगर आंखों से पानी आ रहा हो तो खुद इलाज न करें. ऐसे में डॉक्टर से सलाह लें.

Also Read: मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में आज SC में सुनावई, राज्य सरकार देगी जवाब

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More