दिल्ली से मेरठ के लिए जल्द शुरू होगा रैपिड रेल, महिलाओं के लिए कोच में होंगी सीट रिजर्व
वाराणसी: बहुत जल्द ही दिल्ली, मेरठ और गाजियाबाद के लिए रैपिड रेल की शुरुआत होने जा रही है. जिसमे यात्रियों के बैठने के साथ-साथ अन्य सभी सुविधाओं का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) द्वारा महिलाओं के सुरक्षा के लिए एक नया कदम उठाया है. जिसमे पहले से ही रैपिड रेल में एक कोच रिजर्व रहेगा. अपने अकसर दिल्ली मेट्रो में देखा होगा कि शुरू की कोच महिलाओं के लिए रिजर्व होती है. थी वैसे ही हमें रैपिड रेल में भी देखने को मिलेगा.
रैपिड रेल में महिलाओं के लिए कोच रिजर्व…
दिल्ली मेरठ गाजियाबाद से बहुत जल्द ही रैपिड रेल की शुरुआत होने जा रही है. जिसके अंदर पहले प्रीमियम कोच फिर उसके बाद दूसरा कोच महिलाओ के लिए पूरी तरह रिजर्व रहेगा. इसमें प्रत्येक कोच में 10-10 सीटें महिलाओ के लिए रिजर्व की जाएंगी. इसके अलावा स्टेशन हो या रैपिड ट्रेन के दरवाजे कुछ इंडिकेशन के माध्यम से महिलाओं को अपनी सीट संबंधित विषय के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी.
राजधानी की गति को बढ़ाएगी रैपिड रेल…
इस पहल के साथ दिल्ली से एनसीआर जाने वालो लोगों के लिए रैपिड रेल की शुरुआत की जा रही है. वहीं इसकी गति 160 किलोमीटर से 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. हर 5 से 10 मिनट में ट्रेन स्टेशन को पार करेगी. वहीं अभी ट्रेन के ठहराव के लिए स्टेशन निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है. दिल्ली से मेरठ तक के लिए इसका 82 किलोमीटर का रुट है जिसमे कुल 25 स्टेशन शामिल हैं. जहां दिल्ली से मेरठ तक का सफर मात्र 45 से 50 मिनट में तह किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार इसे निकाय चुनाव के पहले शुरू करने की तैयारी थी लेकिन अब संभवतः माना जा रहा है कि मई अंतिम सप्ताह या जून के प्रथम सप्ताह तक इसके प्रथम चरण को शुरू कर दिया जाएगा.
Also Read: बिहार सरकार को SC से झटका, पटना HC के आदेश पर रोक लगाने से किया इनकार