Facebook पर दोस्ती कर किया दुष्कर्म, ऐंठ लिए 18 लाख रूपये और गहने

सारनाथ थाना क्षेत्र के रूप्पनपुर के युवक के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

0

जालसाज युवक ने फेसबुक के जरिए पहले विवाहिता से दोस्ती की और बाद में आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर उससे 18 लाख रूपये और आभूषण ऐंठ लिए. इस मामले में विवाहिता ने सारनाथ थाने में दुष्कर्म और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है.

Also Read : Varanasi: बाइक से जा रही महिला को ट्रक ने रौंद दिया, पति बदहवास

विवाहिता ने पुलिस को बताया कि रूप्पनपुर के रोहित सेठ ने उससे फेसबुक पर दोस्ती की. इसके बाद उसे ज्यादा रूपये का प्रलोभन देकर नयी-नयी स्कीमें बताने लगा. इस दौरान उसने उससे 17 लाख रूपये ले लिए. इसके बाद रोहित ने एक लाख रूपये अपने खाते में ट्रांसफर कराया. रूपये लेने के बाद विवाहिता से फेसबुक और व्हाटसअप पर चैटिंग को वायरल करने की धमकी देने लगा. इस दौरान उसने विवाहिता से शरीरिक सम्बंध भी बनाया. जालसाज रोहित ने अपनी शादी में बहनों को पहनने के लिए उससे गहने मांग और हड़प लिया. रोहित की नीयत पर संदेह होने के बाद विवाहिता ने जब उससे गहने और रूपये मांगे तो देने से इनकार कर दिया. इसके बाद महिला ने थाने में शिकायत की. कार्रवाई न होने पर उसने कोर्ट का सहारा लिया. अदालत के आदेश पर पुलिस रोहित सेठ और उसके पिता अशोक सेठ के खिलाफ दुष्कर्म और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

युवक को मारपीट कर किया अधमरा, मुकदमा दर्ज

वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के नैपुराकला गांव के पोखर के पास 25 वर्षीय अनिल राय को मारपीट कर अधमरा करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बताया जाता है कि गांव की दलित बस्ती के दो युवक अपने चार-पांच साथियों के साथ शनिवार की देर रात शराब पी रहे थे. इसी दौरान अनिल राय से उनका विवाद हो गया. फिर हमलावरों ने मिलकर उसे मारपीट कर अधमरा कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस परिवारवालों के साथ अनिल राय को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले गई, जहां उसे भर्ती कराया गया है. अनिल की हालत अब भी गंभीर बनी है. परिजनों को चिकित्सक ने बताया कि उसका लीवर फट गया गया. शरीर की कई हड्डियां टूट गई हैं. इस मामले में घायल अनिल राय की मां लीलावती देवी की तहरीर पर लंका पुलिस ने दो नामजद समेत चार-पांच आज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि घटना में शामिल दो आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More