एम्स डायरेक्टर बोले-हमें कोरोना के साथ जीना सीखना होगा
जून में आएंगे सबसे ज्यादा केस, आयेगी अभूतपूर्व तेजी
नयी दिल्ली : एम्स के डायरेक्टर Randeep Guleria का साफ मानना है कि जून में कोरोना मरीजों की संख्या में अभूतपूर्व इजाफा होगा इसलिए हमें अभी से कोरोना के साथ जीना सीखना होगा।
लॉकडाउन का फायदा मिला
एम्स निदेशक Randeep Guleria ने कहा कि जून के महीने में कोरोना वायरस के मामले सबसे ज्यादा होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का फायदा मिला है और लॉकडाउन में कोरोना के केस ज्यादा नहीं बढ़े।
जून में होंगे सबसे अधिक मरीज
उनका कहना है कि यह बीमारी अभी खत्म होने नहीं जा रही है अपितु लॉकडाउन की वजह से सिर्फ रुकी हुई है।
मगर उन्होंने माना कि लॉकडाउन का फायदा मिला है और लॉकडाउन में कोरोना के केस ज्यादा नहीं बढ़े।
एम्स के डायरेक्टर Randeep Guleria ने एक समाचार चैनेल से बातचीत में कहा, ‘जिस तरीके से ट्रेंड दिख रहा है, कोरोना के केस हाईप पर पीक पर होंगे। हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि बीमारी एक बार में ही खत्म हो जाएगी। हमें कोरोना के साथ जीना होगा। धीरे-धीरे कोरोना के मामलों में कमी आएगी।’
दूसरे देशों के मुकाबले भारत में कम मामले बढ़े
डॉक्टर Randeep Guleria ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से ही मामले ज्यादा नहीं बढ़े। दूसरे देशों के मुकाबले भारत में कम मामले बढ़े हैं। अस्पतालों ने लॉकडाउन में अपनी तैयारी कर ली है। डॉक्टर्स को प्रशिक्षण दिए गए हैं। पीपीई किट्स, वेंटिलेटर और जरूरी मेडिकल उपकरणों के इंतजाम हुए हैं। कोरोना की जांच बढ़ी है।
डॉक्टर Randeep Guleria ने कहा कि कब तक कोरोना के मामले चलेंगे, कितना लंबा यह चलेगा, यह अभी से नहीं कह सकते। लेकिन इतना जरूर है कि जब पीक पर कोई चीज होती है तो वहीं से वह डाउन होनी शुरू होती है। अब उम्मीद यही करते हैं कि जून में जब कोरोना के मामले पीक पर होंगे तो उसके बाद मामले धीरे-धीरे डाउन होना शुरू होंगे।
देश में कितने कोरोना मरीज?
बता दें कि देश में हर रोज कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। देश में अब तक 52 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इसके साथ ही कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों में भी इजाफा देखने को मिला है। देश में अब तक 1783 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: शब-ए-बारात पर लापरवाही पड़ सकती है भारी!
यह भी पढ़ें: इंदिरा नहर में गिरा बरातियों से भरा वाहन, पांच बच्चों के मिले शव, दो लापता
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)