केंद्र सरकार के पास प्याज का पर्याप्त स्टॉक मौजूद – रामविलास

0

वर्तमान समय में प्याज की बढ़ती  कीमतें लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं। प्याज की महंगाई से परेशान लोगों को केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने प्याज की कीमते कम होने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के पास प्याज का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है।

मंत्री रामविलास पासवान ने कहा 

मंत्री रामविलास पासवान ने आगे कहा कि केंद्र ने अभी तक त्रिपुरा को 1,850 टन, हरियाणा को 2,000 टन और आंध्र प्रदेश को 960 टन प्याज तत्काल 15.59 रुपये/किलो की दर से मुहैया करा दिया है। ये अधिकतम 23.90 रुपये/किलो की दर से उपभोक्ता को मुहैया कराएंगे।

पासवान ने बोलते हुए आगे कहा कि, ‘दिल्ली सरकार ने 28 सितंबर से 5 दिनों के लिए प्रतिदिन 100 टन प्याज की मांग की है, जो पूरी की जाएगी। इसके अलावा, भी जिस राज्य को जितनी जरूरत होगी उतना प्याज मुहैया कराया जाएगा।’

यह भी पढ़ें : यदि मोदी-शाह बदले की भावना से काम करते तो सोनिया-राहुल और कहीं होते – रामदेव

दिल्ली एनसीआर में महंगा बिक रहा प्याज 

आपको बताते चलें कि इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में प्याज काफी महंगे दामों पर बिक रहा है। बता दें इस समय यह 60 रुपये से लेकर 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। पिछले 20 दिनों से प्याज के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

शुरुआत में रिटेल में प्याज का दाम 30 से 40 रुपये तक चल रहा था, जो अब बढ़कर 60 से 80 रुपये तक पहुंच चुका है। उसका कारण यह है कि मध्य भारत और महाराष्ट्र में अभी भी बारिश व बाढ़ का दौर चल रहा है, इसके चलते प्याज की फसल खराब हो रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More