रामोजी फिल्म सिटी और इनाडु के संस्थापक रामोजी राव का निधन

पीएम मोदी, खड़गे समेत इन नेताओं ने जताया शोक

0

फिल्म जगत के लिए शनिवार की सुबह शोक समाचार लेकर आयी है. रामोजी फिल्म सिटी और इनाडु के संस्थापक रामोजी राव का शनिवार की सुबह निधन हो गया. बताया जा रहा है कि, शुक्रवार को 87 वर्षीय रामोजी की अचानक सांस लेने में दिक्कत आने पर फिल्म सिटी स्थित एक निजी अस्पताल में उन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. हालांकि, उपचार से कुछ खास फायदा नहीं हुआ और इस दौरान उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती ही जा रही थी, इसी के चलते सुबह करीब 3.45 पर उन्होंने इलाज के दौरान ही अपनी अंतिम सांस ली.

बता दें कि, रामोजी जी का पूरा नाम चेरूकुरी रामोजी राव था. उनका जन्म 16 नवंबर 1936 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में पेदापरुपुदी में पैदा हुआ था. देश में उन्हें व्यापार, मीडिया और फिल्म निर्माण में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है. उन्होंने रामोजी ग्रुप की स्थापना की थी, जिसके अंतर्गत ईटीवी नेटवर्क, डॉल्फिन होटल्स, मार्गदर्शी चिटफंड और ईनाडू तेलुगु अखबार भी आता है. साल 2016 में उन्हें शिक्षा, पत्रकारिता और साहित्य में उनके योगदान के लिए पद्म विभूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.

रामोजी ने देश ही नहीं दुनिया में भी कमाया नाम

साल 1996 में दक्षिण भारत के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और पद्मविभूषित रामोजी राव ने रामोजी फिल्म सिटी का निर्माण करवाया था. उन्होंने फिल्म निर्माण की कठिनाइयों को देखते हुए एक फिल्म सिटी की कल्पना की थी, जहां फिल्म मेकर सिर्फ स्क्रिप्ट लेकर आते हैं और फिल्म बनाकर वापस जाते हैं. हर साल यहां लगभग 200 फिल्मों की शूटिंग होती है. यहां अब तक 2000 फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. जिनमें हिंदी, भोजपुरी, तेलगू, तमिल, कन्नड़, मल्यालम, बंगाली, उड़िया और अन्य भाषाओं की फिल्में इसमें शामिल हैं. यहां हिंदी फिल्मों में कृष-3, जय हो, रोबोट, किस्मत कनेक्शन, सरकार राज, गोलमाल, हिम्मतवाला, चेन्नई एक्सप्रेस और दिलवाले जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं. हाल ही में बाहुबली फिल्म के दो हिस्सों की शूटिंग पूरी हुई थी.

2016 में पद्म विभूषण से हुए थे सम्मानित

रामोजी राव रामोजी ग्रुप का नेतृत्व करते थे, उन्होने तेलुगु भाषा में ईनाडु समाचार पत्र का प्रकाशन किया था. जो आज के समय का सबसे ज्यादा पढा जाने वाला समाचार पत्र है. साल 2016 में रामोजी को पत्रकारिता, साहित्य और शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान के लिए देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. रामोजी राव ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों एनटी रामा राव और चंद्रबाबू नायडू सहित कई प्रसिद्ध फिल्मी और राजनीतिक व्यक्तित्वों के करीबी रहे हैं. उन्होंने ईटीवी नेटवर्क के अलावा उत्पादन कंपनी उषाकिरन मूवीज का भी नेतृत्व किया था. उनके पास लगभग पच्चीस फिल्में और टेलीफिल्म हैं. उन्होंने दो फिल्मफेयर पुरस्कार और एक राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता था. रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद में अब तक हजारों फिल्मों की प्रदर्शनी हुई है, जो कई सौ एकड़ में फैला हुआ है.

पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने जताया शोक

रामोजी के आकस्मिक निधन पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया है. इसको लेकर पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट में लिखा है कि, ”श्री रामोजी राव गारू का निधन अत्यंत दुखद है. वे एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी. उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है. अपने उल्लेखनीय प्रयासों के माध्यम से उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए. रामोजी राव गारू भारत के विकास के प्रति बेहद भावुक थे. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनसे बातचीत करने और उनके ज्ञान से लाभ उठाने के कई अवसर मिले. इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”

जी किशन रेड्डी ने जताया शोक

तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष और पार्टी सांसद जी किशन रेड्डी ने रामोजी राव के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होने एक्स अकाउंट पर पोस्ट में लिखा है कि, ”रामोजी राव गारू के निधन से दुखी हूं. तेलुगु मीडिया और पत्रकारिता में उनका उल्लेखनीय योगदान सराहनीय है, उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं”

Also Read: Horoscope 8 june 2024: मेष, कर्क, मिथुन का मिलेगा बुधादित्य योग का लाभ 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने व्यक्त किया शोक

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी रामोजी के निधन पर संवेदना व्यक्त की है. उन्होने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट में लिखा है कि, ”प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, मीडिया उद्यमी और शिक्षाविद् श्री रामोजी राव गारू के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएँ. पद्म विभूषण से सम्मानित, वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय मीडिया को बदल दिया और सिनेमा और पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया. मेरे हार्दिक विचार और प्रार्थनाएँ उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के साथ हैं.”

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More