रामनाथ कोविंद 14वें राष्ट्रपति की लेंगे शपथ, ये है पूरा कार्यक्रम
देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंगलवार दोपहर संसद भवन के सेंट्रल हॉल में दोपहर 12.15 मिनट पर शपथ ग्रहण करेंगे। रामनाथ कोविंद को भारत के चीफ जस्टिस जेएस खेहर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। राष्ट्रपति की अगवानी के लिए उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के गेंट नंबर पांच पर मौजूद रहेंगे।
भारत के 14वें राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में लोकसभा, राज्यसभा के सभी सांसद, केंद्रीय मंत्री, प्रदेश की मुख्यमंत्री, राज्यपाल के साथ तमाम जानी मानी हस्तियां मौजूद रहेंगी। नव-निर्वाचित राष्ट्रपति द्वारा भारत के मुख्य न्यायाधीश के सामने शपथ लेने के बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। इसके बाद राष्ट्रपति भाषण देंगे। राष्ट्रपति सेंट्रल हॉल में समारोह सम्पन्न होने पर राष्ट्रपति भवन के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां प्रांगण में सेना के तीनों अंगों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।
रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम
दोपहर 12:03 बजे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद भवन पहुंचेंगे
दोपहर 12:15 से 12:20 बजे तक नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का शपथ ग्रहण
दोपहर 12:23 बजे सांसदों के नाम नए राष्ट्रपति का संबोधन
दोपहर 12:33 बजे नए राष्ट्रपति के भाषण का अंग्रेज़ी अनुवाद
दोपहर 12:43 बजे समारोह समाप्त, दोनों साथ वापस लौटेंगे
दोपहर 12:57 बजे दोनों राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)