वाराणसी: SHO रामनगर नरेश कुमार सिंह ने समाजसेवी से की मारपीट, SSP से शिकायत

0

उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी करतूतों की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। आए दिन पुलिसकर्मियों की कारनामों की ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं, जो पूरे विभाग को शर्मसार कर देती हैं।

रामनगर SHO नरेश कुमार सिंह की गुंडागर्दी

ताजा मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले का सामने आया है, जहां रामनगर एसएचओ नरेश कुमार सिंह की गुंडागर्दी देखने को मिली है। दरअसल, मामला बीते शुक्रवार का है। रामनगर के निवासी मो. शमशुदोहा ने वाराणसी एसएसपी को रामनगर एसएचओ नरेश कुमार सिंह द्वारा मारपीट करने के संदर्भ में शिकायती-पत्र लिखा है।

एसएसपी को भेजा शिकायती-पत्र

एसएसपी एसएसपी प्रभाकर चौधरी को भेजे गए शिकायती-पत्र में उन्होंने लिखा है कि मैं मो. शमशुदोहा रामनगर का निवासी हूं। मैं आज अपनी माता जी को ओपल हॉस्पिटल ककरमत्ता DLW दवा लेने के लिए अपने घर से मोटर साइकिल से निकला रास्ते में रामनगर चौराहे से 50 मीटर पहले तेल खत्म हो गया तो मैने वहां रुककर अपने बड़े भाई को फोन करके बुलाया। इतने में रामनगर एसएचओ नरेश कुमार सिंह उधर से ठेला-खुमचा वाले को मारते-पीटते हुए हमारे पास भी पहुंच गए। हमसे बिना कुछ पूछे गाली-गलौज करने लगे, जब हमने उनसे अपनी समस्या बताने की कोशिश की तो वो हमारा नाम पूछकर जातिसूचक शब्दों की गाली देते हुए हमको लाठी से पीटने लगे। महोदय आप इस मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए उचित करवाई करने की कृप्या करें।

एक समाजसेवी हैं मो. शमशुदोहा

बता दें कि शमशुदोहा एक समाजसेवी हैं और वो लगातार गरीबों की मदद करते रहते हैं, जो कि उनकी कुछ तस्वीरों में देखा जा सकता है।

बड़ा सवाल…

अब देखने वाली बात यह है कि इस संबंध में एसएसपी की ओर से एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी या नहीं…?

यह भी पढ़ें: IPS सत्यार्थ अनिरुद्ध के तबादले पर आखिर क्यों मचा है बवाल ?

यह भी पढ़ें: प्रयागराज : कोरोना पॉजिटिव हुए IPS अनिरुद्ध सत्यार्थ, ​मचा हड़कंप

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More