रामनगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव गरमाया, दो पक्ष आमने-सामने

रामनगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में अनियमितता एवं भ्रष्टचार का आरोप...

0

रामनगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव कराने की मांग को लेकर दो पक्ष आमने-सामने नजर आ रहे हैं. एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर अनियमितता एवं भ्रष्टचार का आरोप लगाया जा रहा है. इसको लेकर रामनगर के गुरुद्वारा में गुरुजीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेस की. इस दौरान लोगों ने गुरुद्वारा में चुनाव कराने की मांग की. गुरुजीत के समर्थकों ने आरोप लगाया की पिछले चार सालों से किसी प्रकार का कोई हिसाब नहीं दिया जा रहा है. जो धांधली की जा रही उसी को छुपाने के लिए चुनाव नहीं किया जा रहा है. जिसमें लाखों का गबन किया जा रहा है.

दो साल से नहीं हुआ चुनाव

रामनगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गुरुजित सिंह ने बताया की गुरुद्वारा में 2010 से लगातार नियमित रूप से बिना व्यवधान के चुनाव हो रहा था. जिसमें गुरुद्वारा कमेटी के 98 सदस्य अपने विवेक और मन से अध्यक्ष चुनते रहे हैं.

पिछले दो सालों से चुनाव नहीं कराया जा रहा है, जबकि दूसरे पक्ष द्वारा अपने 70 सदस्यों का हस्ताक्षर कराकर अपने पक्ष में बताते हैं फिर भी चुनाव नहीं करा रहे हैं. गुरुजित सिंह ने कहा की चुनाव में हमारी हार होगी तो मुझे कबूल है लेकिन चुनाव कराया जाए.

Also Read- सोलर रूफ टॉप पैनल : पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी, शीर्ष दूसरे स्थान पर

दूसरे पक्ष की मंशा सही नहीं

गुरुजीत सिंह ने बताया कि दूसरे पक्ष के सरदार दलबीर सिंह के लोगों की मंशा सही नहीं है. जब कमेटी द्वारा दो प्रधानों को चुना गया तो सबको लगा कि अब सब लोग आपसी सामंजस्यस के साथ काम करेंगे पर ऐसा नहीं हुआ. बीते कई वर्षों से चली आ रही परंपरा को आज गुरूद्वारा के मुट्ठी भर लोगों के द्वारा समाप्त किया जा रहा है, जो कि हम सिख संगत के लोग इसे होने नहीं देंगे चाहें इसके लिए हमें कोई कुर्बानी क्यों न देना पड़े.

Also Read- स्कूल में फीस वृद्धि को लेकर अभिभावकों का धरना, चक्काजाम

गुरुद्वारा संगत के सदस्य कवलजीत ने बताया की गुरुद्वारे में कुछ दिन पहले मीटिंग हुई थी. जिसमें दो मुख्य सेवादारों को चुना गया था. इसमें एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के सेवादार को मानने से इनकार किया जा रहा है.

इसे लेकर आज मीटिंग रखी गई है कि हम लोग इस गलत चीज को स्वीकार नहीं करेंगे. चुनाव न करवाना ही विवाद का सबसे बड़ा कारण है जिस दिन चुनाव हो जाएगा सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More