‘रामराज्य’ में सफाई को मजबूर हुए श्रीराम
मेरठ में ऐतिहासिक जिमखाना मैदान की रामलीला तीन दिन से बंद है। बारिस के चलते इस मैदान में पानी भर गया था। बारिस रूकने के 30 घंटे बीतने के बाद भी जब नगरनिगम और जिला प्रशासन के अफसरों ने रामलीला कमेटी की गुहार पर कोई एक्शन नही लिया तो रामलीला के पात्र खुद ही मैदान की सफाई करने के लिए उतर पड़े।
Also Read : सत्ता के गलियारे में ‘मीडिया मैनेजरों’ की मांग
रामजी हाथों में फावड़ा लेकर रामलीला मैदान की सफाई करने के लिए उतरे
मेरठ के मेयर, विधायक, सांसद सब बीजेपी से है…प्रदेश और केन्द्र में सरकार बीजेपी की है…और जिन राम का नाम लेकर बीजेपी सत्ता में आई…उसी रामराज्य में राम हाथों में फावड़ा लेकर रामलीला मैदान की सफाई करने के लिए उतरे है।
also read : बेमौसमी बारिश ने बिगाड़ी फसल, थाली पर पड़ेगा असर
देखे वीडियो
नगर निगम ने नही सुनी गुहार तो सफाई का बीड़ा खुद कलाकारो ने उठाया रामलीला मंडली
संचालक अखिलेश शास्त्री का कहना है कि कई बार नगर निगम और मेयर से मुलाकात कर मैदान से पानी निकालने और व्यावस्था ठीक कराने की गुहार लगाई। राम लीला का पूरे साल लोगो को इंतजार रहता है लेकिन दुख की बात ये है कि लोगो की आस्था से खिलवाड किया जा रहा है।
also read : इस दिवाली सोना खरीदना पड़ेगा महंगा…
जब कोई मदद नही मिली तो सफाई का मोर्चा खुद उठाया…
वहीं हनुमान जी का किरदार निभा रहे अभिषेक चर्तुवेदी की माने तो जब किसी से कोई मदद नही मिली तो हम सब ने तय किया की क्यो न सफाई करने का मोर्चा हम लोगो खुद ही सम्भाल लेते है।
लोगो को साल भर इंतजार करना पड़ता है रामलीला के लिए , यह बहुत ही दुख की बात है कि भाजपा के राज्य में रामजी को सफाई करनी पड़ रही है ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)