Ramlala Darshan: अब हर सुबह आपके घर पधारेंगे रामलला, जानें कैसे ?
दूरदर्शन पर रोज प्रसारित होगी रामलला की आरती
Ramlala Darshan: सालों तक चले राममंदिर विवाद के बाद 22 जनवरी को एक बार फिर अयोध्या में रामलला का आगमन मंदिर नवनिर्माण के साथ हुआ है.हालांकि, मंदिर निर्माण का कार्य अभी भी जारी है और यह 2025 तक बनकर तैयार होने वाला है. लेकिन पीएम मोदी के हाथों से संपन्न हुई रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात राममंदिर को भक्तों के लिए खोल दिया गया है. ऐसे में लाखों की संख्या में श्रद्धालु रोज दर्शन कर रहे हैं जिसकी वजह से अयोध्या में भारी भीड़ देखने को मिल रही है .
मंदिर में लोगों को लंबी लाईन में लग कर दर्शन करने पड़ रहे हैं.ऐसे में कुछ वृद्ध , बीमार लोग ऐसे में जो भीड़ की वजह से रामलला के दर्शन के लिए पहुंच पाने में सक्षम नहीं है. इस समस्या से निजात के लिए राम मंदिर ट्रस्ट की तरह बहुत उपयोगी उपाय खोजा है, जिसके जरिए आप घर बैठे ही रामलला के दर्शन कर पाएंगे. आइए जानते हैं कैसे ?
ऐसे होंगे रामलला के दर्शन?
यदि आप भी किसी चीज में अक्षम होने की वजह से रामलला के दर्शन के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं तो, इसके लिए राममंदिर ट्रस्ट एक खास उपाय निकाला है. इस उपाय के जरिए हर रोज नेशनल दूरदर्शन पर अब प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे अयोध्या के राममंदिर से रामलला के दर्शन कर पाएंगे और सिर्फ दर्शन ही नहीं बल्कि आप रामलला की आरती का सीधा प्रसारण भी देख पाएंगे. इस प्रकार हर वो व्यक्ति जो दर्शन के लिए नहीं पहुंच पा रहे है वे रामलला के दर्शन कर पाएंगे.
Also Read: जी न्यूज में Deepak Chaurasia की पारी खत्म …
कब संपन्न होगा मंदिर निर्माण कार्य ?
राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने मंदिर निर्माण की जानकारी देते हुए बताया है कि, ” साल 2024 के अंत तक राममंदिर बनकर तैयार हो जाएगा.इसके साथ ही उन्होने बताया कि, आज से पूर्ण उत्साह और वचनबद्धता के साथ निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. राम मंदिर पूरे 70 एकड़ में बनकर तैयार हो रहा है.राम मंदिर में मुख्य मंदिर के अलावा 6 मंदिर और बनाए जा रहे हैं. परिसर में राम मंदिर के अलावा गणपति मंदिर, मां अन्नपूर्णा मंदिर, माता भगवती मंदिर, शिव मंदिर और हनुमान मंदिर बनाए जा रहे हैं.