Rameshwaram Cafe Blast Case: एनआईए ने हमलावर को किया गिरफ्तार
Rameshwaram Cafe Blast Case: एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में बड़ी सफलता हासिल हुई है. इस कैफे ब्लास्ट मामले में हमलावर मुसाविर हुसैन शाजिब टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. एनआईए ने असम और पश्चिम बंगाल में एक संयुक्त ऑपरेशन के दौरान आरोपित मुसाविर हुसैन को गिरफ्तार किया, जो कई महीनों से फरार था. आरोपित से पूछताथ की जा रही है.
दूसरी ओर एनआईए ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट में घटना में शामिल एक प्रमुख संदिग्ध का पता लगाया है. इसने मुसाविर हुसैन शाजिब को कैफे में बम रखने का आरोप लगाया गया था. एनआईए की टीम ने एक संयुक्त ऑपरेशन के तहत हमलावर को पकड़ लिया है, जो मामले में काफी सक्रियता से खुफिया जानकारी जुटा चुकी है.
1 मार्च को हुआ था ब्लास्ट
बता दें कि बीते 1 मार्च को दोपहर करीब 1 बजे बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में बम धमाके से पूरा क्षेत्र थर्रा उठा था. उस विस्फोट की घटना में नौ लोग घायल हो गए थे. मामले की जांच कर रही पुलिस ने आतंकी संगठन ISIS से रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के तार जुड़े हुए पाए हैं. वहीं एनआईए की एक टीम मामले की जांच कर रही है.
घटना के दौरान कैफे ब्लास्ट के आरोपित मुसाविर हुसैन शाजिब ने टोपी पहनी हुई थी. उसकी एकमात्र पहचान उसकी टोपी ही थी. पुलिस ने जांच के दौरान शाजिब की एक दुकान से टोपी खरीदने की सीसीटीवी फुटेज हासिल की थी. सीसीटीवी फुटेज ने शाजिब और उसके सहयोगी अब्दुल मतीन ताहा को खोजने में मदद की है. इसके बाद पता चला था कि, शाजिब कर्नाटक में रहता है. एनआईए को मालेनाडु में आतंकवादी संगठनों से संबंध होने का भी शक है. इस खुलासे से मैंगलोर और कोयंबटूर की घटनाओं सहित बम धमाकों जैसे मामलों में शामिल आरोपितों के नेटवर्क का पता चला है.
Also Read: UP Loksabha Election: बसपा ने यूपी में नौ उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, देखें सूची
शाजिब का जेल में शारिक, मतीन और मुसाबिर से संबंध
एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए शाजिब का मामले में पहले से जेल में बंद आतंकवादियों शारिक, मतीन और मुसाबिर से संबंध था. पुलिस मामले में आरोपित के पिछले अपराधों की जानकारी जुटा रही है.