PM मोदी के मंत्री ने कहा- सबको बीफ खाने का है अधिकार
गौरक्षा के नाम पर देश में बढ़ती हिंसा पर मोदी सरकार के मंत्री रामदास अठावले ने कथित गोरक्षकों पर निशाना साधा है। रामदास अठावले ने कहा कि गौरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इतना ही नही, अठावले ने कहा कि सभी को बीफ खाने का अधिकार है।
खबरों के अनुसार, अठावले ने कहा है कि गोरक्षा के नाम पर भक्षक बनना ठीक बात नहीं है। पीएम मोदी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गाय के नाम पर हो रही हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री ने भी की बार चेतावनी दी है लेकिन फिर भी इस तरह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
अठावले ने नागपुर में कथित तौर पर गोमांस ले जाने के शक में पीटे गए शख्स के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि सबको बीफ खाने का अधिकार है। रामदास ने कहा कि बकरी का मांस काफी महंगा होता है, यही वजह है कि लोग बीफ खाना ज्यादा पसंद करते हैं।
बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले महीने गुजरात में गोरक्षा के नाम पर होने वाली हिंसा पर दुख व्यक्त करते हुए कहा था कि गाय की रक्षा के नाम पर किसी की हत्या की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सवाल करते हुए पूछा था कि गोरक्षा के नाम पर इंसान की जान लेना कैसी सेवा है?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)