30 साल पहले ‘सीता’ ने इनसे रचाई थी शादी, पहली बार देखें Wedding Photo

सीता

लॉकडाउन के बाद से रामानंद सागर के सीरियल रामायण का दोबारा प्रसारण हुआ। तीन दशक से अधिक पुराने इस सीरियल ने रेटिंग्स के मामले में कई शोज को पीछे छोड़ दिया है। इस शो से जुड़े सभी कलाकार इन दिनों चर्चा में हैं।

अब जब ‘रामायण’ का प्रसारण दोबारा हो रहा है तो फैंस इसके कलाकारों के बारे में काफी कुछ जानने के इच्छुक हुए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर रामायण में सीता का किरदार निभाने वालीं दीपिका चिखलिया की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

बिजनेसमैन से की थी शादी-

https://www.instagram.com/p/B-WqA0KJrX5/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

दीपिका ने 1991 में गुजराती बिजनेसमैन हेमंत टोपीवाला से शादी रचाई थी। रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया शादी के बाद दीपिका टोपीवाला बन गई हैं। दोनों की शादी के रिसेप्शन में खुद बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने शिरकत की थी।

दीपिका आज भी सीता के रूप में ही याद की जाती हैं। वैसे तो दीपिका ने कई शोज में काम किया, लेकिन सीता बनकर उन्होंने जो सबके दिल में जगह बनाई, वो आज भी कायम है। हाल ही वह आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला में भी नजर आई थीं।

कपड़ों पर ख़ासा ध्यान देतीं थी दीपिका-

https://www.instagram.com/p/B-3d8YPpPrA/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

रामायण में सीता का रोल निभाने के बाद दीपिका को अच्छी-खासी लोकप्रियता हासिल हुई थी। इसका आलम यह था कि वह कहीं भी जातीं लोग उनका आशीर्वाद लेने दौड़ पड़ते थे। वह सीता के किरदार की वजह से अपने कपड़ों पर भी खास ध्यान देती थीं।

एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा कि मैं सीता का रोल करते समय 15-16 साल की थी। दीपिका चिखलिया और हेमंत टोपीवाला की दो बेटियां हैं। उनके पति की एक कॉस्मैटिक कंपनी है। दीपिका इसी कंपनी की रिसर्च और मार्केटिंग टीम को हेड करती हैं।

यह भी पढ़ें: ‘रामायण’ के मीम्स हुए वायरल, यहां हैं कुछ बेहतरीन

यह भी पढ़ें: टीवी पर एक और ‘रामायण’ की वापसी

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)