राममंदिर: ठगों संग fake न्यूज पर पुलिस की पैनी नजर
अयोध्या में 22 जनवरी को होनेवाले श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह को लेकर यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है. उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसमें कहा गया कि जिले की कोई भी घटना चाहे छोटी हो या बड़ी, उसकी सूचना डीजीपी मुख्यालय को अवश्य दी जाए.
Also Read :प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर काशी में मुफ्त कर सकेंगे नाव की सवारी
सोशल मीडिया पर रखी जा रही है निगरानी
प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर श्रीराम मंदिर से जुड़ी पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. किसी प्रकार की पोस्ट जो फेक न्यूज या धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम कर रही हैं उसपर तुरन्त कार्रवाई हो रही है.
अराजक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश से जुड़ी कोई भी पोस्ट सामने आने पर सम्बन्धित जिलों को तत्काल सूचना दी जाती है. ताकि तुरन्त आरोपित को दबोचा जा सके. अभी तक साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने के आरोप में सैकड़ों लोगों के खिलाफ कार्यवाही हो चुकी है. सोशल मीडिया के सभी प्लैटफॉर्म पर साइबर एक्सपर्ट कड़ी नजर रख रहे हैं. किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट को तत्काल ट्रैस कर उसे पोस्ट करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है.
प्रभु श्रीराम के नाम पर हो रही है ठगी
इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया पर प्रभु श्रीराम के नाम पर ठगी भी हो रही है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर निर्माण को लेकर हर व्यक्ति अपनी श्रद्धा के अनुसार योगदान दे रहा है. हालांकि इसका कई लोग गलत फायदा उठाने की भी कोशिश कर रहे हैं.श्रीराम मंदिर और उनकी प्राण प्रतिष्ठा के नाम पर सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाए जा रहे हैं और इन अकाउंट के जरिए लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं. फर्जी क्यूआर कोड शेयर करके भी दर्शन कराने के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है. ऐसे सक्रिय गैंग के लोगों को पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार चिन्हित कर रही है. पुलिस द्वारा लोगों के बीच सतर्कता बढ़ाने को लेकर मुहिम भी चलाये जा रहे है.