Ram mandir: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीजेपी घर – घर बांट रही दीये

एमएलसी ने घर -घर जाकर की दीपोत्सव बनाने की अपील

0

अयोध्या: श्री रामलला ( ramlala) के प्राण प्रतिष्ठा ( aprana pratishtha) को लेकर तैयारियों के साथ देश में उत्साह का माहौल है. 22 जनवरी की शाम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पीएम मोदी के आवाह्न पर दीपोत्सव मनाए जाने की तैयारी है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दीपोत्सव बनाए जाने को लेकर बीजेपी घर -घर जाकर लोगो को दीये बांटने में जुट गई है. वाराणसी ( varanasi) बीजेपी के प्रभारी व एमएलसी अरुण पाठक ( arun pathak ) की अगुवाई में बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने इसकी शुरुआत वाराणसी के मालिन बस्ती में रहने वाले लोगो के घर जाकर दीये बांटकर किया. इस दौरान मालिन बस्ती में रहने वाले लोगों को दीये के साथ बाती और तेल प्रदान किया गया. एमएलसी ने सभी लोगो के घर -घर जाकर दीप देकर दीपोत्सव मनाए जाने की अपील की.

वाराणसी में घर -घर दीप बाटने निकले एमएलसी अरुण पाठक ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो राम के हैं वह राम के पास हैं. जिसका भगवान राम के प्रति जैसा व्यवहार होगा, प्रभु श्री राम भी उनके प्रति वैसा न्याय करेंगे. भगवान सभी को बुद्धि देंगे, ऐसे में कुछ लोगो ने मंदिर भी जाना शुरू कर दिया और जनेऊ पहनना शुरू कर दिया है. कुछ लोग अब जय श्री राम भी कहना शुरू कर दिया है, जल्द ही वह भगवान राम के द्वार पर भी दिखाई देंगे. काशी में सुद्धीपुर में कुम्‍हार भी दीये बना रहे हैं. करीब डेढ लाख दीये की डिमांड है.

पांच फीट का दीपक तैयार

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह के बीच काशी में हिन्दू-मुस्लिम बेटियों ने मिलकर 5 फीट का बड़ा का दीपक तैयार किया है. यह दीपक इतना बड़ा है कि इसमें 2 क्विंटल घी एक साथ डालकर इस जलाया जा सकता है. 22 जनवरी को यह दीप अयोध्या में जले, इसके लिए इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. काशी में इसे बनाने वाली मुस्लिम बेटी समा खानम ने बताया कि इस दीपक की लंबाई 5 फीट और चौड़ाई 4 फीट है. इसके अलावा यह दीप डेढ़ फीट गहरा है. गंगा की शुद्ध माटी से इसको तैयार किया गया है. इसे बनाने में बेटियों ने मदद की है.

Rapido बाइक बुक कर लूट करने वाला फुटबालर समेत दो गिरफ्तार

राम जी का दीया भी लिखा

गंगा की शुद्ध माटी से बने इस दीपक पर जय श्री राम के साथ स्वास्तिक के निशान भी हैं. इसे हिन्दू और मुस्लिम बेटियों ने मिलकर उकेरा है. इतना ही नहीं, इस दीप पर ‘श्री राम जी का दीया’ भी लिखा हुआ है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More