एप्पल ने की मैकबुक प्रो रैम अपग्रेड करने की कीमत दोगुनी
ब्रिटेन में अब 100 के स्थान पर 200 पाउंड देने होंगे
सैन फ्रांसिस्को : एप्पल ने अपने 13-इंच वाले मैकबुक प्रो की रैम RAM को अपग्रेड करने के लिए कीमत दोगुनी कर दी है। मैकरियूमर की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में ग्राहकों को 8 से 16जीबी RAM अपग्रेड के लिए अब 200 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करना होगा, पहले इसके लिए 100 अमेरिकी डॉलर देने पड़ते थे।
200 पाउंड देने होंगे
वहीं यूरोपीय देशों की बात करें तो यहां RAM की कीमत को 125 यूरो से बढ़ाकर 250 कर दी गई है और ब्रिटेन में RAM के लिए अब 100 के स्थान पर 200 पाउंड देने होंगे।
हालांकि, भारत में RAM की नई कीमत में कितना बदलाव होगा, यह देखा जाना बाकी है।
इसी महीने लॉन्च किया गया
रिपोर्ट में कहा गया है, “बदलाव इसलिए असामान्य है क्योंकि 13-इंच वाला मैकबुक प्रो अभी एक महीने से भी कम समय पहले लॉन्च किया गया था।”
नया मैकबुक प्रो भारत में जल्द ही एप्पल ऑथोराइज्ड रीसेलर्स पर 1 लाख 22 हजार 990 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा।
टर्बो बूस्ट स्पीड है
13 इंच का मैकबुक प्रो लाइनअप 4.1 गीगाहट्र्ज तक टर्बो बूस्ट स्पीड के साथ अब 10 वीं पीढ़ी के क्वाड-कोर इंटेल कोर प्रोसेसर प्रदान करता है।
मैजिक कीबोर्ड
टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी एपल ने लॉकडाउन के बीच 13 इंच का नया मैकबुक प्रो लॉन्च किया है। एपल मैकबुक प्रो के अलावा मैजिक कीबोर्ड को भी बाजार में उतारा है। 13 इंच वाले नए मैकबुक में इंटेल के 10वें जेनरेशन का प्रोसेसर दिया गया है।
स्पेसिफिकेशन…
सबसे पहले कीमत की बात करें तो 13 इंच वाले नए मैकबुक प्रो की कीमत भारत में 1,22,990 रुपये है, जबकि अमेरिका में इसकी कीमत $1,299 यानी करीब 98,300 रुपये है। नए मैकबुक प्रो की बिक्री जल्द ही शुरू होगी। नए मैकबुक प्रो में इंटेल का 10वें जेनरेशन का क्वॉडकोर प्रोसेसर है जिसकी अधिकतम स्पीड 4.1GHz है। दावा है कि इसकी स्पीड पुराने मैकबुक के मुकाबले 2.8 गुणा अधिक होगी। बता दें कि पुराने मैकबुक में डुअल कोर प्रोसेसर था।
13 इंच की डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात करें तो मैकबुक प्रो में 13 इंच की डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन को लेकर 6K तक का दावा है। इसमें 16 जीबी और 32 जीबी रैम का विकल्प मिलेगा, जबकि 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इसके टॉप वेरियंट यानी 32 जीबी रैम वेरियंट में 4 टीबी की स्टोरेज है।
यह भी पढ़ें: 30 जून तक रहेगा देश में लॉकडाउन, पढ़ें क्या खुलेंगे-क्या रहेंगे बंद?
यह भी पढ़ें: यूपी ATS और पंजाब पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, वांटेड आतंकी को दबोचा
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)