बॉलीवुड एक्टर के खिलाफ एक्शन, राजपाल यादव के पिता की करोड़ों की संपत्ति कुर्क
राजपाल यादव ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मुंबई शाखा से लोन लिया था और अपने पिता नौरंग यादव के नाम से जमीन और मकान को गारंटी के तौर पर बैंक में बंधक बनाया था. बैंक ने लोन न चुकाने पर प्रापर्टी कुर्क करने की कार्रवाई की है.
उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर में बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव के पिता की करोड़ों की प्रापर्टी को सेंट्रल बैंक ऑफ फ इंडिया की मुंबई शाखा ने कुर्क कर लिया है. राजपाल यादव ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मुंबई शाखा से लोन लिया था और अपने पिता नौरंग यादव के नाम से जमीन और मकान को गारंटी के तौर पर बैंक में बंधक बनाया था. बैंक ने लोन न चुकाने पर प्रापर्टी कुर्क करने की कार्रवाई की है.
जानकारी के अनुसार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बांद्रा कुर्ला कांपलेक्स मुंबई शाखा की टीम दो दिन पहले राजपाल के गांव शाहजहांपुर पहुंची थी. इसके बाद बैंक अधिकारियों ने बेहद गोपनीय ढंग से राजपाल के लोन से जुड़ी करोड़ों की प्रॉपर्टी को सील कर दिया गया है.बैंक कर्मचारियों ने प्रॉपर्टी के गेट पर ताले डालकर उन्हें सील कर दिया है और वहां बैंक की प्रॉपर्टी के बैनर लगा दिए गए हैं
बैंक लोन में गारंटी के तौर पर लगाई गई पिता के नाम से दर्ज प्रॉपर्टी
राजपाल यादव के बैंक लोन से जुड़ी प्रॉपर्टी को कुर्क करने के बाद बैंक कर्मचारी वापस मुंबई लौट गए. मामले में बैंक लोन में गारंटी के तौर पर लगाई गई उनके पिता के नाम से दर्ज प्रॉपर्टी पर कुर्की की कार्रवाई की गई है. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थानीय शाखा ने संपत्ति को कुर्क करने की पुष्टि की है.
Read Also- बीएचयू : रेजीडेंट डॉक्टर 10 सूत्रीं मांगों को लेकर आज से हड़ताल पर
बता दें राजपाल यादव ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, मुंबई से भारी कर्ज लिया था. जहां गारंटी के तौर पर अपने पिता नौरंग यादव के नाम से जमीन और भवन को बैंक में बंधक बनने के लिए दे दिया था. रिपोर्ट्स की मानें तो राजपाल यादव की कुल संपत्ति 83 करोड़ रुपए मानी जाती है.
जहां उनकी इस कमाई का मुख्य जरिया एक्टिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट बनता है. राजपाल यादव के द्वारा एक फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ रुपए लिए जाते है और फिल्म प्रोफिट का कुछ हिस्सा भी लेते हैं. वहीं, ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वह 1 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं.