राजनाथ, सुषमा और जेटली एनएसए से मिले
वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों ने शुक्रवार को कश्मीर के हालात व सीमा पर गतिरोध के मुद्दे पर विपक्षी दलों के साथ बैठक से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल(Ajit Doval) से मुलाकात की।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री अरुण जेटली व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह भी बैठक में मौजूद थे। यह बैठक राजनाथ सिंह के आवास पर हुई।
Also read : देश को ‘सुरक्षा पराक्रम’ के जरिए ‘देशभक्त सिक्योरिटी’ मुहैया कराएंगे बाबा रामदेव
राजनाथ सिंह व सुषमा स्वराज शुक्रवार शाम को विपक्षी दलों को भारत और चीन के बीच डोकलाम के मुद्दे पर गतिरोध और कश्मीर के हालात से अवगत कराएंगे।
यह बैठक सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले हो रही है।
सर्वदलीय बैठक भी केंद्रीय गृह मंत्री के आवास पर होगी। बैठक दोनों अहम मुद्दों पर विपक्षी नेताओं को विश्वास में लेने के लिए बुलाई गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)