राजनाथ सिंह ने गिनाएं पीएम मोदी के 9 साल के कार्य, बेरोजगारी से लेकर सिलेंडर तक का किया जिक्र
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दो जनसभाएं की। ये जनसभाएं पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल को लेकर की गई हैं। यहां राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र में लगातार पिछले 9 साल से सरकार काम कर रही है। ये 9 साल हमारी सरकार ने अच्छा काम किया है या बुरा ये आप लोग जानते होंगे। लेकिन एक बात तय है कि आज नौ वर्ष बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का मस्तक ऊंचा हुआ है। आज पूरी दुनियां हमको गंभीरता से सुनती है कि भारत क्या बोल रहा है।
कांग्रेस ने की लोकतंत्र की हत्या
रक्षा मंत्री ने कहा कि विपक्ष चाहता है कि मोदी जी 2024 में न रहें पर हमारे प्रधानमंत्री ने देश की जनता पर विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष कहता है कि मोदी जी ने लोकतंत्र की हत्या की है इस पर मेरा विपक्ष से सवाल है कि अगर लोकतंत्र की हत्या हुई तो आप हाल ही में कई स्टेट में चुनाव कैसे जीते। सच्चाई ये है कि अगर लोकतंत्र की हत्या भी हुई है तो वो काँग्रेस ने की है अब विपक्ष एकजुट होकर जनता की आंख में धूल झोककर राजनीति करना चाहता है ऐसा कभी नही होगा। क्योंकि भाजपा ने कभी जाति पाति के नाम पर नहीं बल्कि भाईचारे और विकास के नाम पर राजनीति की है। हाल ही में मोदी ने अमेरिका की यात्रा की है। सबने देखा जब उन्होंने भाषण दिए । तो 15 बार वँहा के सांसदों ने उठकर मोदी जी तारीफ की।
घर-घर पहुंचा जल व सिलेंडर
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मैं आपको यकीन दिलाता हूँ कि जल्द भारत की अर्थव्यवस्था तीसरे स्थान पर होगी। गाँव गरीब, बेरोजगार, महिलाओं का सम्मान, हर घर शौचालय, हर घर सिलेंडर , व्यापारियों की सुरक्षा ये सब काम मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है। पीएम मोदी ने हर घर में नल के माध्यम से जल भेजने का काम किया है। आज रक्षा मंत्री होने के नाते कहता हूँ कि आज हमारा भारत एक मजबूत भारत बन चुका है जिसका उदहारण हमने सीमा पार जाकर दुश्मनों को पछाड़ कर दिया। आज जी20 जैसे बड़े सम्मेलन भारत में हो रहे हैं हम उसकी अगुवाई कर रहे हैं ये बड़े गर्व की बात है।’
भारत ने 120 देशों को लगाया टीका
उन्होंने कहा कि कोरोना में जो काम पीएम मोदी ने जो फैसले लिए वो ऐतिहासिक थे आज सब को दो दो वैक्सीन लग चुकी हैं ये सिर्फ भारत में हुआ , हमने सिर्फ अपने देश में नही बल्कि 120 देशों में टीके लगाने का काम किया। हमने कोरोना में बेरोजगार परिवारों को 05 किलो मुफ्त राशन वितरण करने का काम किया उसके बाद भी विपक्ष कहता है कि हमने क्या किया।
Also Read : मिस्र में ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ से सम्मानि हुए पीएम मोदी, शुद्ध सोने से बने इस पुरस्कार में जड़ा है रूबी