अब तक चालू है डॉ. राजेंद्र प्रसाद का बैंक खाता
बिहार की राजधानी पटना में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद का बैंक खाता बीते करीब 50 साल से अब तक चालू है। बैंक अधिकारी के मुताबिक प्रसाद ने पीएनबी की एक्जिबिशन रोड शाखा में 24 अक्टूबर, 1962 को एक खाता खोला था। उनके बैंक खाते में फिलहाल ब्याज सहित कुल जमा राशि 1,813 रुपए हैं।
‘प्राइम कस्टमर’ का दर्जा
पीएनबी की पटना स्थित एक्जिबिशन रोड शाखा के मुख्य प्रबंधक एसएल गुप्ता ने बताया कि देश के प्रथम राष्ट्रपति के खाते को धरोहर के रूप में सहेज कर रखा गया है, क्योंकि यह बैंक के लिए गर्व की बात है। सम्मान के तौर पर प्रथम राष्ट्रपति को हमने ‘प्राइम कस्टमर’ का दर्जा दिया है। वह हमारे लिए सम्मानीय ग्राहक हैं। बाबू राजेन्द्र प्रसाद के खाता क्रमांक अब 038000010030687 है।
एक साल बाद निष्क्रिय हो जाते हैं अकाउंट
गुप्ता ने बताया कि नियमानुसार एक साल तक खाते का इस्तेमाल नहीं करने पर उसे ‘निष्क्रिय’ घोषित कर दिया जाता है, लेकिन राजेन्द्र बाबू का खाता अभी भी ‘सक्रिय’ है। इस खाते से लेन देन नहीं होता है, लेकिन इसमें प्रति छमाही ब्याज जमा होता है और इस वक्त इसमें 1.813 रुपये जमा है। इसमें अंतिम दफा छह मार्च 2012 को ब्याज जमा हुआ था।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।