जहरीली शराब से मौतों पर बोले राजभर पीएम करते है गुजरात मॉडल की बात और…
भारतीय सुहेल देव पार्टी अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने यूपी में जहरीली शराब से होने वाली मौतों पर दुख जताते हुए अपनी ही सरकार को घेरा है। राजभर ने कहा कि ये मामला बहुत ही दुखद और शर्मनाक है।
देश में मा.प्रधानमंत्री जी गुजरात मॉडल लागू कर रहे थे जबकि उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से आये दिन मौतें हो रही हैं। @SBSP4INDIA
लगातार प्रदेश में शराबबंदी की बात करता रहा है लेकिन कोई भी सरकार हो ,उसकी ओर से इस मुद्दे को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता।
बेहद दुःखद व शर्मनाक ।— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) February 9, 2019
राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गुजरात मॉडल लागू करने की बात कर रहे थे, जबकि प्रदेश में ही शराब से मौते हो रही हैं।
सुभासपा हमेशा से प्रदेश में शराबबंदी की मांग करता रहा है, लेकिन किसी भी सरकार ने कोई भी सुनवाई नही हुई और न ही इस मामले में कोई बड़ा कदम उठाया गया।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 56 हो गई है। यूपी में अब तक 56 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है।
सहारनपुर में 46 लोगों की और कुशीनगर में 10 लोगो की मौत हुई है। जबकि मेरठ में 18 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इसके अलावा दर्जनों लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मेरठ, सहारनपुर और मेरठ के अस्ततालों में कई लोगों का इलाज चल रहा है। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका जताई जा रही हैं।
सहारनपुर पुलिस ने मारा छापा
सहारनपुर शराबकांड के बाद पुलिस ने छापा मारी की। इस दौरान शराब की 2 अवैध भट्टियों पर मारा छापा मारी की गई। पुलिस ने चार शराब माफियाओं को पुलिस ने पकड़ा है। मौके से हजारों लीटर लहन नष्ट किया गया। साथ ही मौके से पुलिस ने 50 लीटर नकली शराब की बरामद की है। सौरिख क्षेत्र के उड़ैलापुर गांव में मारा छापा।
सीएम योगी ने लिया मामले में संज्ञान
वहीं कुशीनगर के बाद सहारनपुर में जहरीली शराब के मामले को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लेते हुए जहरीली शराब पीने वाले पीड़ितों को उचित चिकित्सा देखभाल देने के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया था। बता दें कि दोनों ही जिलों में जहाँ दस लोगों की मौत हो गयी वहीं दर्जन भर से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)