‘मैं अटल हूं ‘ के प्रीमियम में शामिल हुए Rajat Sharma…
जनता से साझा किया संस्मरण
Rajat Sharma: इन दिनों पंकज त्रिपाठी की फिल्म “मैं अटल हूं” काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार पंकज त्रिपाठी ने निभाया है. हाल ही में रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में भी उन्होंने इस फिल्म से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में दर्शकों से बात भी की थी. इसके साथ ही उन्होने अटल बिहारी बाजपेई को लेकर संस्मरण भी सुनाए थे.
प्रीमियम में रजत शर्मा के अलावा ये हस्तियां रहीं मौजूद
दिल्ली में पंकज त्रिपाठी की बेहतरीन फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का प्रीमियर हुआ. फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी, उनकी पत्नी और फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के साथ ही इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा और मैनेजिंग डायरेक्टर ऋतु धवन भी इस प्रीमियर में उपस्थित रहीं. फिल्म के प्रीमियर में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी उपस्थित थे. पंकज त्रिपाठी ने कहा कि ‘आप की अदालत’ के बाद मिले दर्शकों के रिएक्शन ने उन्हें भावुक कर दिया. प्रीमियर के बाद रजत शर्मा ने पंकज त्रिपाठी की तारीफ की और कहा कि फिल्म बहुत अच्छी बनी है.
वो अटल भी थे और बिहारी भी थे. वो कवि भी थे और राजनीति के चतुर खिलाड़ी भी थे.वो अपने लोगों के लिए फूल से कोमल थे पर दुश्मन पाकिस्तान के लिये वज्र से भी कठोर साबित हुए.अटल जी का हर रूप दिखा “मैं अटल हूँ "में . ये फिल्म देखी. पंकज त्रिपाठी ने जैसे अटल जी को सामने खड़ा कर दिया.… pic.twitter.com/Ez2pK9J7bM
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) January 18, 2024
Also Read : Ram Mandir: दीपक चौरसिया ने आखिर क्यों नहीं किए कभी राम लला के दर्शन !
”बहुत अच्छी फिल्म है और सबको ये देखनी चाहिए”
फिल्म को लेकर रजत शर्मा ने कहा है कि, ‘ मैं इस फिल्म को देखकर बहुत भावुक हूं. मुझे अटल बिहारी वाजपेयी को बहुत करीब से जानने का मौका मिला. उनका बहुत स्नेह मिला. पंकज त्रिपाठी ने जिस तरह से अटल जी का रोल किया है, जिस तरह से उनकी भूमिका को पर्दे पर जीवंत उतारा है, मुझे लगता है ये बहुत-बहुत बधाई के पात्र हैं. यह बहुत अच्छी फिल्म है और सबको इसे देखनी चाहिए.’
रजत शर्मा ने कहा कि, ‘जिस तरह से इन्होंने भूमिका निभाई वो बहुत अच्छा है और इनसे बेहतर कोई और अच्छा नहीं कर सकता था. फिल्म के प्रोड्यूसर से हमने पूछा भी था तो उन्होंने बताया था कि अगर पंकज त्रिपाठी इस फिल्म को नहीं करते तो शायद यह फिल्म बन ही नहीं पाती.’