राजस्थान: सॉफ्टवेयर इंजीनियर को मिली धमकी भरी चिट्ठी, लिखा- ‘मुसलमान बन जाओ, वरना सिर तन से जुदा कर देंगे’
राजस्थान से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को चिट्ठी के माध्यम से धर्म परिवर्तन कर मुसलमान बनने और ऐसा न करने पर सिर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है. इस धमकी भरी चिट्ठी के बाद से इंजीनियर और उनका परिवार दहशत में है. वहीं, इस मामले पर पुलिस सक्रिय हो गई है और यूपी के मऊ से एक युवक को हिरासत में लिया है.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर विजय अग्रवाल का परिवार भीलवाड़ा के विधुत नगर में रहता है. विजय अग्रवाल ने बताया है कि उन्हें यह चिट्ठी उनके घर के बरामदे में पड़ी मिली. विजय अग्रवाल पुणे स्थित एक बैंक में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. हाल ही में उनके पिता पूरणचंद की तबीयत खराब हुई थी, उन्हें देखने के लिए विजय अपने घर आए थे. बीते 1 सितंबर की दोपहर विजय को उनके घर के बालकनी में एक चिट्ठी मिली. जिसको पढ़कर विजय के होश फाख्ता हो गए.
इस चिट्ठी में लिखा था
‘तुम्हारी शादी को 3 साल होने वाले हैं. यदि तुम मुसलमान बन जाओगे तो 5 लाख रुपए देंगे. यदि तुम अपने होने वाले बच्चे को दोगे तो 1 लाख रुपए देंगे. तुम सॉफ्टवेयर डेवलपर हो और इंडियन बैंकिंग भी जानते हो. हमें तुम्हारी जरूरत है. हमने तुमसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश भी की. अभी यूपी से तुम्हारे नम्बर पर कॉल भी आया होगा. बोला होगा मुन्ना है क्या? तुम मिल जाओ वरना सिर कलम करना हमें आता है. हिंदुओं का नरसंहार होने वाला है. उत्तर में अमेरिका ने अपनी सेना लगा दी और दक्षिण में लगा दी है. चीन और अमेरिका दोनों मिलकर हिंदुस्तान में नरसंहार करेंगे.’
बीकानेर के सुभाष नगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने कहा कि 1 सितंबर की दोपहर घर की बालकनी में उन्हें एक चिट्ठी मिली है. उसमें अपना और अपने बच्चों को धर्म बदलवाने के लिए लिखा हुआ है. चिट्ठी में लिखा है कि अगर बात नहीं मानते हैं तो सिर कलम कर दिया जाएगा. चिट्ठी मिलने से पहले विजय के पास एक कॉल भी आया था. इसका जिक्र भी चिट्ठी में किया गया था. पुलिस ने यूपी के मऊ जिले के पीयूष गुप्ता नाम के युवक को डिटेन किया है. उसे भीलवाड़ा लाया जा रहा है.
उधर, पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इंजीनियर को सुरक्षा भी मुहैया कराई जाएगी. पुलिस इस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है.