मौसम के बदले मिजाज से बरसात जारी, ठंड के आसार
Weather: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है.राजधानी लखनऊ में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. प्रदेश में पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. इतना ही नहीं मौसम के बदलते तेवर के बीच कई दिनों से राजधानी समेत कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है. राजधानी में शुक्रवार देर रात से बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर जारी है. विभाग ने राजधानी समेत 56 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
बाबा की नगरी में बारिश-
प्रदेश की राजधानी में देर रात से ही रुक- रुक कर बारिश हो रही है. जिसक चलते तापमान में बदलाव देखने को मिला है. इतना ही नहीं शिव की नगरी काशी यानि वाराणसी में सुबह से बारिश का मौसम बना हुआ है. सुबह में हल्की बारिश हुई. हालांकि, बारिश की वजह से तापमान में कोई गिरावट देखने को नहीं मिला.
दिल्ली- NCR में हुई बारिश
रविवार की सुबह से ही दिल्ली- एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी में कई इलाकों में बारिश हुई. बता दें कि बारिश के साथ सुबह में तेज रफ़्तार के साथ हवाएं चल रही थीं. हालांकि, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बारिश का मौसम दोपहर तक ही रहेगा. दोपहर में धूप खिलेगी.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट-
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रविवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. विभाग ने अनुसार सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, और मुरादाबाद में बारिश हो सकती है. इसके अलावा बुलंदशहर, संभल, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
Horoscope 3 march 2024: जानें आज किन राशियों पर बरसेंगी सूर्यदेव की कृपा
दिन में गर्मी रात में सर्दी
प्रदेश में हो रही बेमौसम बारिश के सिलसिला कुछ ऐसा हो गया है कि दिन में गर्मी और रात में सर्दी का अहसास हो गया है. प्रदेश में लौटी सर्दी एक बार फिर लोगों को फाल्गुन मास में माघ महीने की तरह एहसास करा रही है. दिन में निकल रही तेज धूप से लोगों को बारिश के बाद कुछ राहत मिलेगी जबकि कुछ दिनों के के लिए लोगों को गर्मी से राहत होगी.