बारिश ने डाली खलल, कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश ने खोए तीन विकेट
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर इस मैच में भारत ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है. मुकाबले के दौरान बारिश का रोल अहम् नजर आता रहा.
भारत ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला….
बता दें कि यह किसी सीरीज का पहला मौका है जब भारत ने लगातार दो मैचों में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. रोहित शर्मा ने पहले मैच में भी टॉस जीतकर गेंदबाजी की थी और आज एक बार फिर मैच में टॉस जीतकर गेंजबाजी का फैसला किया है.
बारिश के चलते देर में शुरू हुआ सेशन…
बता दें कि कानपुर में देर रात हुई जोरदार बारिश के बाद सुबह टॉस के साथ पहला सेशन भी देर से शुरू हुआ. हालांकि बारिश के रुकते ही खेल शुरू हुआ और कुछ समय के बाद बांग्लादेश ने दो विकेट खो दिए.
कानपुर में भारी बारिश…
कानपुर में भारी बारिश की वजह से खेल को रोक दिया गया है. पहले खराब रोशनी की वजह से खेल रोका गया था. हालांकि, इसके थोड़ी देर बार वहां बारिश शुरू हो गई. पूरे मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है. बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 रन बना लिए हैं. फिलहाल मोमिनुल हक 40 रन और मुशफिकुर रहीम छह रन बनाकर क्रीज पर हैं.
ALSO READ: कश्मीर में टेररिस्ट नहीं आते हैं टूरिस्टः सीएम योगी
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है…
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (डब्ल्यू), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद और खालिद अहमद.
भारत (प्लेइंग) XI): यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह तथा मोहम्मद सिराज.