दिग्गी राजा के बयान पर जारी है बीजेपी का हल्ला बोल, रेल मंत्री ने सुनाई खरी-खरी
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के भगवा को लेकर दिए बयान पर हंगामा जारी है। बीजेपी नेताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बनारस पहुँच के राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी ने दिग्गी राजा को खूब खरी-खरी सुनाई। उन्होंने यहां तक कह दिया कि ऐसे पवित्र कार्यक्रम में उनकी बात मत करिए।
दिग्गी राजा को तवज्जो देने की जरूरत नहीं
सुरेश अंगड़ी ने कहा की काँग्रेस की पुरानी फितरत रही है, हिंदुओं का अपमान करना। दिग्गी राजा ने कोई नई बर्फ नहीं कही है। इसके पहले भी काँग्रेस के नेता साधु संतों का अपमान करते रहे हैं। आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह ने कहा था कि भगवाधारी लोग मंदिरों में रेप करते हैं। उनके इस बयान के बाद संत समाज आक्रोश में है।
यह भी पढ़ें : बच्चा चोरी की घटना CCTV में कैद, लोगों ने चोर को दबोचा, किया पुलिस के हवाले
स्वच्छता अभियान की शुरुआत की
सुरेश अंगड़ी बुधवार को वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली से चल कर बनारस पहुंचे। इस दौरान रेल राज्य मंत्री ट्रेन के यात्रियों सहित इनके ड्राइवर से जाकर मिले। उन्होंने यात्रियों से भी मुलाकात की और ट्रेनों में दी जाने वाली सुविधाओं को जाना।
वाराणसी स्टेशन पर पहुंचने पर रेल राज्य मंत्री ने उपस्थित यात्रियों का को स्वच्छता का संदेश देते हुए स्टेशन को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई। साथ ही स्वच्छता को के फायदे भी गिनाए। इसके साथ ही विश्वनाथ मन्दिर हेल्प डेस्क का उद्घाटन भी किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)