घने कोहरे से रेल यातायात प्रभावित, कई शहरों से दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें लेट
दिल्ली में आज सुबह से ही घना कोहरा देखने को मिल रहा है, जिससे शहर के कई हिस्सों में दृश्यता काफी कम हो गई है. इसका असर ट्रांसपोर्ट सेवा पर भी पड़ रहा है. दिल्ली आने-जाने वाली 18 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इनमें से कई ट्रेनें तो चार घंटे तक लेट हो चुकी हैं. इनमें प्रमुख ट्रेनें जैसे अवध असम एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, शिव गंगा एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, और लखनऊ मेल शामिल हैं. रेलवे के अनुसार, अवध असम एक्सप्रेस 4 घंटे 38 मिनट, और ऊंचाहार एक्सप्रेस तथा पूर्वा एक्सप्रेस तीन घंटे से ज्यादा देर से चल रही हैं.
कोहरे की वजह उड़ानें प्रभावित
इसके अलावा, दिल्ली एयरपोर्ट पर भी कोहरे का असर देखने को मिल रहा है, एयरपोर्ट पर कम दृश्यता के कारण उड़ानों की स्थिति पर असर पड़ा है. हालांकि, दिल्ली एयरपोर्ट ने बताया कि, सभी उड़ानें अभी भी नियमित रूप से संचालित हो रही हैं, लेकिन यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे फ्लाइट का स्टेटस जानने के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें.
यह सलाह खासतौर पर उन यात्रियों के लिए है, जो एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जानकारी लेना चाहते हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन तक दिल्ली में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे ट्रांसपोर्ट सेवाओं में और भी परेशानियां हो सकती हैं. यात्रियों को सतर्क रहने और अपनी यात्रा की योजना के अनुसार तैयारी करने की सलाह दी जा रही है.
Also Read: 25 साल बाद फिर जिंदा हुई महिला, जानें कैसे ?
दिल्ली के पॉल्यूशन स्तर में बदलाव
दिल्ली में पॉल्यूशन के स्तर में थोड़ा सुधार देखने को मिला है. सोमवार और मंगलवार को हल्की बारिश होने की वजह से हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही थी. इस सुधार के बाद केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता निगरानी पैनल ने मंगलवार को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत ‘गंभीर’ स्तर के उपायों को हटा दिया.
हालांकि, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने 24 दिसंबर को यह घोषणा की थी कि वायु गुणवत्ता को और गिरने से बचाने के लिए स्टेज I, II और III के तहत उठाए गए कदम जारी रहेंगे. वही 24 दिसंबर को शाम 4 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 369 के स्तर पर था, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. वहीं, बुधवार सुबह 7 बजे AQI थोड़ा सुधरकर 333 पर आ गया. इस सुधार के बावजूद दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है.