एमपी में रेल हादसा, बेपटरी हुए ट्रेन के दो डिब्बे…
इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, मध्य प्रदेश में जबलपुर में सोमनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए है. हालांकि, फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आयी है. वही रेलवे के अनुसार, इसके दो डिब्बे जो शुरू में वो डिरेल हो गए है और सभी यात्री सुरक्षित अपने घर की ओर रवाना हो गए है.प़श्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने कहा, “सभी यात्री सुरक्षित हैं. यह घटना सुबह करीब 5.50 बजे हुई. यह प्लेटफॉर्म से करीब 150 मीटर दूर पटरी से उतर गई.”
तड़के हुआ हादसा
आपको बता दें कि, यह ट्रेन हादसा शनिवार के तड़के एमपी के जबलपुर में हुआ है. बताते है कि, प्लेटफॉर्म पर सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन पहुंचने वाली थी, लेकिन उससे पहले करीब 200 मीटर पहले ही ट्रेन के दो डिब्बे बेपटरी हो गए. ट्रेन के डिब्बे उतरने से ट्रेन के अंदर यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी. वही सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पहुंचे. वही अधिकारियों के अनुसार यह हादसा सुबह 5.50 के करीब हुआ है. हालांकि, हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आयी है, लेकिन हादसे की वजह से यात्री सदमें में नजर आ रहे है.
Also Read: गणेश चतुर्थी पर रखा है व्रत तो, कमजोरी से बचने के इन फलों का करें सेवन…
रेलवे अधिकारी ने दी ये जानकारी
वही पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ट्रेन हादसे की जानकारी देते हुए बताया है कि , “ट्रेन नंबर 2291 इंदौर- जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन के करीब पहुंची. ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर जा रही थी. तभी रेलवे स्टेशन से करीब 200 मीटर की दूरी पर ट्रेन के अचानक उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए. गाड़ी रुकने से पहले बिल्कुल धीमी स्पीड पर थी, जिसकी वजह से यात्रियों को कोई हानि नहीं हुई है. ट्रेन की रफ्तार तेज होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. सभी यात्री सुरक्षित है वो अपने घरों की रवाना हो चुके हैं. करीब 5.50 के करीब घटना हुई जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने ही वाली थी.”