यूपी के गोंडा में रेल हादसा,डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे

0

यूपी के गोंडा में आज बड़ा रेल हादसा हो गया है. चंडीगढ़ से वाया गोरखपुर असम जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में दो यात्रियों की मौत होने की सूचना है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक यह घटना गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर की है. हादसे की जानकारी होते ही रेल विभाग में अफरातफरी मच गई. आनन फानन में कई अधिकारी दल के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं.

प्रशासन भी मौके पर मौजूद…

बता दें कि हादसा होने के बाद रेलवे के कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. इतना ही नहीं पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. मौके की स्थिति देख मेडिकल टीम को भी बुलाया गया है. इसके साथ ही डिब्बों में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. हादसे के बाद रूट पर आने वाली ट्रेनें
बाधित हो गई है. जो ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई है, उसका नंबर 15904 है. एक यात्री ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ. चंडीगढ़ से ट्रेन चली थी और और गोंडा से करीब 20 किलोमीटर आगे ये हादसा हुआ. इसकी दो बोगियां पूरी तरह पटरी से उतर गईं. ट्रेन के पटरी से उतरने के चलते उसकी पटरियां भी उखड़ गई है.

सीएम योगी ने लिया संज्ञान…

बता दें कि सीएम योगी ने ट्रेन हादसे का संज्ञान लिया है और उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए दिए गए हैं. इसके अलावा रेलवे ने हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं.

यूपी: स्वास्थ्य विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, 8 CMO का ट्रांसफर

हेल्पलाइन नंबर जारी…

पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के हादसे के फलस्वरूप रेल यात्रियों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है.
लखनऊ – 8957409292
गोंडा- 8957400965

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More