दिल्ली में राहुल की न्याय यात्रा, ये है पूरा शेड्यूल…
नई दिल्ली: राहुल गांधी ने जम्मू- कश्मीर और हरियाणा के चुनाव के बाद दिल्ली चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. राहुल 23 अक्टूबर को दिल्ली में न्याय यात्रा का आरम्भ करेंगे. इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी. कहा जा रहा है कि यह यात्रा चार चरणों में पूरी होगी क्योंकि त्योहारों के चलते समय-समय पर यह स्थगित रहेगी.
AAP से नहीं करेगी गठबंधन…
पार्टी सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, पार्टी न्याय यात्रा के दौरान शीला दीक्षित सरकार के वक्त को याद दिलाते हुए मोदी सरकार, एलजी और आप के झगड़ों पर भी हमलावर होगी. साथ ही केजरीवाल सरकार और आम आदमी पार्टी पर शराब नीति, भ्रष्टाचार, विकास विरोधी के आरोपों को जोर-शोर से उठाएगी. यह भी कहा जा रहा है कि पार्टी पंजाब और हरियाणा की तर्ज पर दिल्ली में आप से गठबंधन नहीं करेगी.
ALSO READ: वाराणसी के इस मंदिर में देवी के दर्शन से मिलता है नौ दुर्गा की पूजा का प्रताप
इन चरणों में होगी यात्रा…
बता दें कि यात्रा का पहला चरण पहला चरण- 23 से 28 अक्टूबर तक होगा.
दूसरा चरण- 4 नवंबर से 10 नवंबर
तीसरा चरण- 12 नवंबर से 18 नवंबर
चौथा चरण- 20 नवंबर से 28 नवंबर तक चलेगा और त्योहारों के चलते इसमें ब्रेक रहेगा.
ALSO READ : Israel-Hamas war: जारी युद्ध के बीच आर्थिक संकट से जूझ रहा इजराइल ?…
दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव
दिल्ली में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है. फरवरी 2025 में विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने वाला है. हालांकि, चुनाव आयोग के पास यह अधिकार है कि वह जरूरत पड़ने पर उससे पहले भी चुनाव करा सकता है. केजरीवाल ने जब दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दिया था तो उन्होंने दिल्ली में नवंबर में चुनाव कराने की मांग की थी. दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा था कि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही दिल्ली में भी चुनाव कराया जाए.