राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज से

मणिपुर के थौबल से शुरू होगी, 15 राज्यों से 6700 KM का सफर मुंबई में खत्म होगा

0

Nyay Jodo Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार को मणिपुर से दोपहर 12 बजे शुरू होगी. इसको लेकर कांग्रेस जन में उत्साह दिखाई पड़ रहा है. पहले इसकी शुरुआत इंफाल से होने वाली थी, लेकिन बाद में पार्टी ने जगह बदलकर वहां से 34 किलोमीटर दूर थौबल कर दिया. वरिष्ठ कांग्रेसी जयराम रमेश का कहना है कि राहुल गांधी 11 बजे इंफाल आएंगे और सबसे पहले खोंगजोम युद्ध स्मारक जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस युद्ध स्मारक का महत्व सिर्फ मणिपुर ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए है.

खड़गे दिखाएंगे हरी झंडी

कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने कहा पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. भारत न्याय यात्रा का मकसद आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय है. इस यात्रा में राहुल युवाओं, महिलाओं और हाशिए पर पड़े लोगों से मुलाकात करेंगे.
20 मार्च को खत्म होने वाली यात्रा 15 राज्य और 110 जिलों के 337 विधानसभा सीटों को कवर करेगी. इस दौरान राहुल गांधी बस से और पैदल 6 हजार 713 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करेंगे.

Horoscope 14 january 2024 : आज इन राशियों को मिलेगा रवि योग का लाभ

मणिपुर से शुरू होगी यात्रा

यह मणिपुर से शुरू होकर नगालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात से होते हुए महाराष्ट्र में समाप्त होगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More