राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा है फ्लॉप शो
असम के विधानसभा अध्यक्ष मोमिन ने किया कटाक्ष
Bharat Jodo Nyay Yatra: देश में आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव ( Loksabha Chunav) से पहले बढ़ती बेरोजगारी, मंहगाई और सरकार की नीतियों के खिलाफ राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही BHARAT JODO NAYAY YATRA को लेकर असम विधानसभा के उपाध्यक्ष नुमल मोमिन ने निशाना साधा है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को फ्लॉप शो है. साथ ही INDIA गठबंधन में अब दरार पड़ चुकी है.
नुमल मोमिन का आरोप-
असम विधानसभा के उपाध्यक्ष ने कहा की राहुल गांधी जो भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकल रहे हैं वह पूरी तरह से फ्लॉप शो है. चुनाव से पहले ही INDIA अलायंस में दरार आ चुकी है. गठबंधन की पार्टियां कांग्रेस से अलग रहेगी और उनकी स्थिति काफी खराब होगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा उनके लिए विनाशकारी साबित होगी.
‘कांग्रेस के लिए आपदा है यह यात्रा-
नुमल मोमिन ने कहा, ‘ INDIA गठबंधन में दरार पड़ती ही जा रही है. INDI गठबंधन में मौजूद सभी दल कांग्रेस से अलग हो रहे हैं. कांग्रेस की स्थिति ऐसी होगी कि इस बार उन्हें अब तक की सबसे कम सीटें मिलेंगी. मुझे संदेह है कि कांग्रेस की सीटें एक अंक तक जाएगी. अगर कांग्रेस इस तरह का प्रदर्शन दिखाती है तो हमें इतनी चिंता नहीं करनी चाहिए. जिस तरह से वे व्यवहार कर रहे हैं, जिस तरह से वे चीजें कर रहे हैं और जिस तरह से उनका नेतृत्व बात कर रहा है, यह इस पार्टी के लिए अजीब स्थिति है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उनके लिए एक आपदा है ‘.
Loksabh Chunav 2024: यूपी में भाजपा के 74 उम्मीदवारों के नाम तय
मोमिन ने की pm modi की तारीफ-
आपको बता दें कि मोमिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कसीदे कसे हैं. कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों में जौ काम किया है जिससे देश की जनता से उन्हें भरपूर प्यार मिला है. उन्होंने हमारे देश की जनता की रक्षा की है, ये बात उनके पक्ष में हैं.