CWC मीटिंग में राहुल भड़के बोले – बीजेपी की बुनियाद ही झूठ पर
कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की मीटिंग शुक्रवार को पार्टी हेडक्वॉर्टर में हुई। राहुल गांधी ने पार्टी प्रेसिडेंट बनने के बाद पहली बार इस मीटिंग की अध्यक्षता की। मीटिंग के बाद राहुल गांधी मीडिया के सामने आए। अपना बयान दिया लेकिन मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। राहुल ने कहा- हमने पीएम से तीन सवाल पूछे थे। कोई जवाब नहीं दिया। जय शाह और राफेल डील पर पीएम क्यों नहीं बोलते? नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स पर क्यों नहीं बोलते?
Also Read: IND SL : रोहित ने दूसरा सबसे तेज़ शतक जड़ा, 43 गेंदों में 118 रन बनाए
गुजरात में सिर्फ लोगों के हक छीने जा रहे
राहुल ने कहा- आज 2G मामले का सच सबके सामने आ गया है। अगर आप गुजरात के मोदी मॉडल को देखें तो ये पूरा झूठ ही है। हम जब गुजरात गए तो लोगों ने कहा कि वहां तो कोई मॉडल ही नहीं है। लोगों ने हमें ये भी बताया कि वहां सिर्फ लोगों के हक छीने जा रहे हैं। राहुल ने आगे कहा, 15 लाख रुपए हर किसी के बैंक अकाउंट में देने का वादा मोदी सरकार ने किया था। क्या हुआ? सच्चाई ये है कि वो सिर्फ झूठ बोलते हैं।
Also Read: 2G स्पेक्ट्रम से जुड़े दस्तावेज को मिटाना चाहता है दाऊद !
गुजरात असेंबली इलेक्शन में पार्टी के परफॉर्मेंस की तारीफ की
राहुल और सोनिया के अलावा इस मीटिंग में रणदीप सिंह सुरजेवाला, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और बाकी कांग्रेस वर्किंग कमेटी के मेंबर्स भी शामिल हुए। मीटिंग में मौजूद तमाम CWC मेंबर्स ने राहुल को प्रेसिडेंट बनाए जाने का वेलकम किया। मीटिंग में मौजूद नेताओं ने गुजरात चुनाव में पार्टी के परफॉर्मेंस को भी बेहतर बताया। कांग्रेस वर्किंग कमेटी ही पार्टी के तमाम अहम फैसले लेती है। बता दें कि राहुल के पार्टी प्रेसिडेंट बनने के बाद कांग्रेस गुजरात और हिमाचल में असेंबली इलेक्शन हार गई है। सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह भी मीटिंग में शामिल हुए। इन नेताओं ने गुजरात असेंबली इलेक्शन में पार्टी के परफॉर्मेंस की तारीफ की। बता दें कि 2012 के असेंबली इलेक्शन में कांग्रेस ने 61 सीटें जीती थीं। इस बार कांग्रेस ने 77 सीटें जीतीं। यानी पहले से 16 ज्यादा। गुरुवार को सीबीआई के स्पेशल कोर्ट ने 2G मामले में सभी आरोपियों को बरी कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि आरोपियों के खिलाफ सबूत नहीं मिले। कांग्रेस की इस मीटिंग में इसी 2G मामले पर भी विचार हुआ।
Also Read: अडानी ग्रुप ने रिलायंस एनर्जी बिजनेस को किया अपने नाम
2G मामले को जनता तक ले जाएगी
कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस ने कहा था कि इससे ये साबित हो गया है कि 2G मामले में कुछ भी गलत नहीं हुआ था। पार्टी का कहना है कि वो अब इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाएगी। मीटिंग में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के 2G मामले में बचाव के बारे में एक रिजोल्यूशन भी पास किया जा सकता है।