राफेल पर मोदी पर राहुल का तंज, देश का चौकीदार चोरी कर गया
राफेल डील मामले में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के कथित बयान के बाद कांग्रेस, केंद्र की सत्तासीन मोदी सरकार पर लगातार हावी होने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को एक बार फिर राफेल डील मामले में मोदी सरकार को घेरा है।
उन्होंने कहा ‘मैं पीएम मोदी से कह रहा हूं कि आप इस मामले में सफाई दें। लेकिन वह इस पर कुछ बोलते ही नहीं।’ उन्होंने कहा कि देश का चौकीदार चोरी कर गया।
राहुल के संबोधन की प्रमुख बातें…
– राहुल ने कहा कि वह कब से इस मामले पर पीएम मोदी से जवाब मांग रहे हैं, लेकिन हर बार पीएम उनके इस सवाल का जवाब देने की बजाय चुप्पी साधे रहते हैं। उन्होंने कहा ‘पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि जब राफेल डील को लेकर समझौते में बदलाव हुआ तो उन्हें पता नहीं था। मुझे लगता है कि वह गोवा के बाजार में मछली खरीद रहे थे।
Also Read : शिव भक्ती में डूबे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, लगे पोस्टर
– दिल्ली में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया अनिल अंबानी ने मोदी सरकार द्वारा राफेल डील करने से महज 12 दिन पहले एक नई कंपनी बनाई थी। उन्होंने कहा कि राफेल डील पर जो चीजें दिखाने की कोशिश की जा रही हैं, वह सच्चाई से कोसों दूर हैं।
राहुल ने कहा कि राफेल मामले पर जब मॉनसून सत्र के दौरान उन्होंने पीएम मोदी से पूछा था तो वह उनसे आंखें नहीं मिला पा रहे थे। उन्होंने कहा कि राफेल डील के मामले पर केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, राजनाथ सिंह सब बयान देते हुए नजर आते हैं, लेकिन पीएम मोदी से जब-जब सवाल किया जाता है वह मौन धारण कर लेते हैं। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)