राहुल ने चुनाव नतीजों पर उठाए सवाल, कहा- मिली है कई शिकायतें….

0

हरियाणा में विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है. उनकी तरफ से चुनाव नतीजों पर सवाल उठा दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कई विधानसभा से शिकायत आई है. इन सबसे आयोग को अवगत कराया जाएगा. बता दें कि पहले पार्टी के निचले स्तर के नेता इस तरह के बयान देते थे लेकिन अब राहुल गांधी ने भी उनके बयान पर सुर में सुर मिला लिया है.

हार का राहुल कर रहे विश्लेषण…

राहुल गांधी ने कहा कि हम हरियाणा में मिली हार का हम विश्लेषण कर रहे हैं. अनेक विधानसभाओं से आ रही शिकायतों को हम चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे. सभी हरियाणा वासियों को उनके समर्थन और हमारे पार्टी के बब्बर कार्यकर्ताओं को बहुत बहुत धन्यवाद. हम हरियाणा में हक, समाज, सच और अधिकार की आवाज को बुलंद रखेंगे.

ALSO READ : बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर रोक, आज से लागू हुई नई व्यवस्था

हरियाणा पर कांग्रेस का आरोप…

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के नेता जयराम नरेश ने हरियाणा चुनाव नतीजों पर कड़े आरोप लगाए थे. इतना ही नहीं उन्होंने इसे तंत्र की जीत बता दिया था. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमे हरियाणा के चुनाव नतीजे अस्वीकार्य है. इसका कारण है कि यहां लोकतंत्र की हार और तंत्र की जीत हुई है.

ALSO READ : यूपी में उपचुनावः सपा ने छह उम्मीदवारों को मैदान में उतारा, चार होल्ड

पवन खेड़ा ने भी उठाए थे सवाल…

गौरतलब है कि हरियाणा चुनाव नतीजों पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि, हरियाणा के कई जिलों से शिकायत आ रही है कि यहां EVM 99 % चार्ज है और यहीं से कांग्रेस के हारने वाले नतीजे आए. जबकि जहां भी EVM 60 और 65 फीसद चार्ज निकली वहां चुनाव नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More