BJP के लिए चुनौती बनेगी राहुल- प्रियंका की ‘ हरियाणा संकल्प यात्रा ‘ ?…

0

Rahul Gandhi Sankalp Yatra: देश के किसी राज्य में चुनावी मौसम में पार्टी नेताओं का रैली करना, जनसभा करना या चौपाल करना आम बात है. यदि किसी राज्य के विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में अगर पार्टी के बड़े चेहरे रथयात्रा निकल रहे हो तो उससे समझा जा सकता है कि पार्टी विधानसभा चुनाव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. बात हो रही है कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की.

Image

आज से शुरू है “संकल्प यात्रा”…

बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज से राज्य में ‘संकल्प यात्रा’ निकल रहे हैं. यह यात्रा आज से शुरू होकर तीन अक्टूबर तक चलेगी. अभी हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए कुछ चुनिंदा दिन ही बचे हैं. तीन अक्टूबर की शाम प्रचार थम जाएगा इसलिए अभी सभी दल अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं.

BJP के दिग्गज भी चुनावी मैदान में…

बता दें कि कांग्रेस ही नहीं भाजपा के केंद्रीय नेता के साथ दुसरे प्रदेशों के मुखिया भी इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंके हुए हैं फिर वो चाहे उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ हो या फिर असम के सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा . हरियाणा में पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत सभी बड़े नेता चुनावी प्रचार में पूरी ताकत के साथ लगे हुए हैं.

Bharat Jodo Nyay Yatra: Rahul Gandhi's foot march, mega rally in Mumbai as  his yatra ends today - India Today

सभी सीटों पर कड़ा मुकाबला…

बता दें कि हरियाणा विधानसभा के चुनाव में इस बार कांग्रेस और भाजपा में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. वहीं, कई सीटों पर निर्दलीय और दूसरे दलों के नेताओं के चलते मुकाबला त्रिकोणीय भी हो गया है. इस बीच सवाल यह है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की रथ यात्रा हरियाणा में भाजपा के लिए क्या चुनौती बनेगी ? …

इस पर Journalist Cafe ने बात की हरियाणा के वरिष्ठ टीवी पत्रकार से….

Journalist Cafe से बातचीत करते हुए हरियाणा के वरिष्ठ पत्रकार ने नाम न छापने की शर्त में बताया कि माहौल को देखते हुए लग रहा है कि इस यात्रा से कांग्रेस को काफी फायदा होगा. क्योंकि इससे पहले राहुल गांधी ने जब भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी तो उनकी पार्टी और उनकी छवि में काफी सुधर हुआ. इसका नतीजा यह निकला कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 99 सीट जीत गई जिससे राहुल की लोकप्रियता बढ़ गई.

दूसरा सबसे बड़ा कारण है कि हरियाणा में किसान आंदोलन के चलते जाट समुदाय भाजपा से नाराज है. वहीं किसानों की पार्टी कही जाने वाली JJP ने भी आंदोलन में भाजपा का साथ दिया था जिसके चलते भी लोग JJP से नाराज है. इसका लाभ भी कांग्रेस ले सकती है जबकि भाजपा की बात करें तो एससी- एसटी और अपने पुराने वादों के चलते लोगों को वह साधने का काम कर रही है.

कांग्रेस के लिए वरदान साबित होगी ‘ संकल्प यात्रा’…

उन्होंने बताया कि ‘ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की ‘संकल्प यात्रा’ कांग्रेस के लिए वरदान साबित होगी क्योंकि, हरियाणा में ज्यादातर समुदाय भाजपा से नाराज है और भाजपा के समर्थक दल भी उनके साथ रहने के चलते मतदाताओं का दिल नहीं जीत पा रहे हैं. देश की जनता के साथ अब राज्यों को भी राहुल और कांग्रेस पार्टी पर भरोसा होने लगा है कि पार्टी जिस बात को कहती है उसमें दम है.

Rahul Gandhi's 'Haryana Vijay Sankalp Yatra': Congress Gears Up To  Challenge BJP In 2024 Assembly Elections - Oneindia News

यात्राओं से मिली कांग्रेस को ऊर्जा…

बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले देश में भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली थी. इसी पर Journalist Cafe से उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता वर्चस्व पांडेय ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की इन दोनों यात्राओं के जरिये पूरा देश में एक नया संदेश गया जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश जगा. इसका परिणाम यह रहा कि आज पूरे देश का विपक्ष एकजुट है और कांग्रेस 50 सीटों से 99 सीटों के साथ लोकसभा में मौजूद है.

एकजुटता दिखाने की होगी कोशिश…

गौरतलब है कि इस समय हरियाणा में कांग्रेस मजबूत स्थिति में नजर आ रही है लेकिन यह यात्रा पार्टी के अंदर जारी कलह को दूर करने की होगी. साथ ही सभी को यह दिखाने की कोशिश होगी की पार्टी में सभी लोग एकजुट हैं और कोई भी विरोधी पार्टी में नहीं है. इसका कारण है कि पिछले कई दिनों से हुड्डा बनाम सैलजा चल रहा था लेकिन राहुल की रैली के दौरान दोनों नेता एक साथ मंच पर नजर आए थे.

ALSO READ: महामना की तपोभूमि पर पहुंचे बिहार विधान परिषद के सभापति, महामानव को याद कर हुए भाव विभोर

Haryana polls: Is Gurugram, a BJP bastion for 10 years, under challenge  this time? - India Today

BJP के गढ़ में है यात्रा…

गौरतलब है कि राहुल और प्रियंका हरियाणा में जिस बेल्ट में यात्रा शुरू की है वह बीजेपी का गढ़ है. 2014 और 2019 विधानसभा चुनाव में भाजपा को यहां काफी सीटें मिली थी. इसके चलते इस जीती बेल्ट को भाजपा का गढ़ कहा जाता है. इतना ही नहीं भाजपा को 2014 में यहां 21 और 2019 में 12 सीटें मिली थी. इस बेल्ट में भाजपा के बड़े नेता मनोहर लाल खट्टर, नायब सैनी , अनिल विज और तमान पार्टी के नेता आते हैं.

ALSO READ: नसरल्लाह की मौत पर पाकिस्तान में मातम, सड़कों में उतरे प्रदर्शनकारी…

Rahul Gandhi flays BJP's 'pro-industrialist' policies at Haryana rally |  Haryana Elections News - Business Standard

हरियाणा में बन रही कांग्रेस की सरकारः राहुल गांधी

बता दें कि पिछले दिनों हरियाणा के असंधा में हुई एक जनसभा में राहुल गांधी ने स्पष्ट रूप के कहा था कि, हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने राज्य में मंहगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या का मुद्दा उठाया था और प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाया था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी की बात सुनी जाएगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More