मणिपुर में हिंसा प्रभावित लोगों से मिले राहुल, असम में बाढ़ पीड़ितों का जाना हाल

0

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज मणिपुर और असम कि दौरे पर थे. जहां वह आज सुबह दिल्ली से मणिपुर के लिए रवाना हुए. मणिपुर दौरे से पहले असम में चल रही बाढ़ से पीड़ित लोगों से मिलने के लिए सिलचर शहर पहुंचे. उन्होंने मणिपुर के हिंसा प्रभावित इलाकों में जाने से पहले असम में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की. लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने के बाद राहुल गांधी का यह पहला दौरा है.

बता दें कि, राहुल गांधी का असम दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है, जब राज्य में कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से भयंकर बाढ़ आई हुई है. इसके चलते भूस्खलन हो रहा है. नदियां उफान पर हैं और बाढ़ के चलते लाखों लोग प्रभावित है.

बाढ़ प्रभावित लोगों से की मुलाकात …

बता दें कि आज राहुल गांधी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे और उसके बाद असम के कछार जिले के सिलचर में कुंभीग्राम एयरपोर्ट पर उतरे. इसके बाद उन्होंने इलाके के बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की. बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने बाद राहुल गांधी मणिपुर के लिए रवाना हुए और जिरिबाम कैंप जाकर वहां रह पीड़ितों से मुलाकात की.
बता दें कि मणिपुर में मैतै और कुकी जातीय समुदाय के बीच 2023 मई से जातीय हिंसा जारी है. इसमें अब तक दोनों ही तरफ से लगभग 200 लोगों की मौत हो चुकी है.

असम में बाढ़ से सैकड़ों लोगों की मौत…

बता दें कि देश के पूर्वोत्तर राज्यों में इस समय भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. असम में इस साल बाढ़, भूस्खलन और तूफान में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ प्रभावित इलाकों की लिस्ट में कामरूप, नागांव, कछार, धुबरी, ग्वालपाड़ा, करीमगंज, लखीमपुर, होजाई, नलबाड़ी, चराईदेव, विश्वनाथ, गोलाघाट, जोरहाट, धेमाजी, बारपेटा, सोनितपुर, कोकराझार, माजुली, कामरूप (महानगर), दारांग, शिवसागर समेत कई जिले शामिल हैं.

” एक भी सीट मिली तो”…आतिशी ने BJP पर लगाया परेशान करने का आरोप…

खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदियां…

बता दें कि असम में ब्रह्मपुत्र और बराक के साथ उसकी सहयोगी नदियां इस समय खतरे कि निशान से ऊपर बह रही हैं. राज्य के कई शहरों में ब्रह्मपुत्र नदी खतरे के निशान से ऊपर है जबकि गुवाहाटी में जलस्तर लगातार घट रहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More