Wayanad से ही चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी पहली लिस्ट के एक हफ्ते बाद कांग्रेस ने किया एलान
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद अब कांग्रेस ने 39 प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए उनके नामों का एलान कर दिया है. कांग्रेस की यह लिस्ट भाजपा के एलान के एक हफ्ते बाद आई. अब यह तय हो गया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के वायनाड सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. जबकि अमेठी सीट पर अभी सस्पेंस बना हुआ है. जबकि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
Also Read : Women’s Day Special: वह महिला पत्रकार जिसने पुरूष प्रधान पेशे में पुरूषों के दांत कर दिए थे खट्टे…
गौरतलब है कि राहुल गांधी 2019 में पहली बार वायनाड सीट से सांसद निर्वाचित हुए थे. कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कांग्रेस की गारंटी योजनाओं का जिक्र किया. कहा कि कांग्रेस पार्टी यह गारंटी देती है कि अगर हम सत्ता में आएंगे तो कैबिनेट की पहली बैठक में 30 लाख नौकरियों का अपना वादा पूरा करेंगे.
सीईसी की बैठक में 40 उम्मीदवारों के नामों पर लगी थी मुहर
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की गुरुवार को हुई बैठक में छत्तीसगढ़, केरल और अन्य राज्यों में 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई गई. पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और समिति के कई नेताओं, सम्बंधित राज्यों के प्रभारियों के अलावा वरिठ नेताओं ने बैठक में भाग लिया. खरगे की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 60 लोकसभा सीटों पर चर्चा हुई. इसके बाद कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने कहाकि गठबंधन के साथ हर जगह जाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. अभी असम, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में थोड़ी समस्याएं हैं. इसे सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. हम अब चुनाव मोड में आ चुके हैं. हमारे नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं. यह यात्रा कई राज्यों को कवर करते हुए गुजरात पहुंच चुकी है. 17 मार्च को मुंबई में विशाल रैली होगी. इसमें शामिल होने के लिए इंडिया गठबंधन की सहयोगी पार्टियों के सभी नेताओं को मुंबई रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. हमारी पहली सूची में 15 लोग सामान्य वर्ग से और 24 लोग एसी/एसटी/ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग से हैं.
पहली लिस्ट में इन उम्मीदवारों के हैं नाम-
छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा (एससी) डॉ. शिवकुमार दाहरिया
छत्तीसगढ़ कोरबा- सुश्री ज्योत्सना महंत
छत्तीसगढ़ राजनांदगांव- भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ दुर्ग- राजेंद्र साहू
छत्तीसगढ़ रायपुर-विकास उपाध्याय
छत्तीसगढ़ महासमुंद- तम्रध्वज साहू
कर्नाटक बीजापुर (एससी)-एच.आर. अल्गुर (राजू)
कर्नाटक हावेरी-आनंदस्वामी गड्डदेवरा मठ
कर्नाटक शिमोगा- सुश्री गीता शिवराजकुमार
कर्नाटक- हसन एम. श्रेयस पटेल
कर्नाटक तुम्कुर- एस.पी. मुद्दहनुमेगौड़ा
कर्नाटक मांड्या- वेंकटरामगौड़ा (स्टार चंद्रू)
कर्नाटक बंगलौर ग्रामीण-डीके सुरेश
केरल कासरगोड-राजमोहन उन्नीथन
केरल कन्नूर- के. सुधाकरन
केरल वडकरा- शफी परांबिल
केरल वायनाड-राहुल गांधी
केरल कोझिकोड-एम.के. राघवन
केरल पलक्कड़- वी.के. श्रीकंदन
केरल अलथूर (एससी)-सुश्री राम्या हरिदास
केरल त्रिशूर-के. मुरलीधरन
केरल चालाकुडी-बेनी बेहनन
केरल एर्नाकुलम -हिबी एडन
केरल इडुक्की-डीन कुरियाकोसे
केरल अलाप्पुझा-केसी वेणुगोपाल
केरल मावेलीकरा (एससी)- कोडिकुन्निल सुरेश
केरल पतनमथिट्टा-एंटो एंटनी
केरल तिरूअनंतपुरम-डॉ. शशि थरूर
लक्षद्वीप लक्षद्वीप (एसटी)-मोहम्मद हमदुल्लाह सईद
मेघालय शिलांग (एसटी)-विंसेंट एच. पाला
मेघालय तुरा (एसटी)-सालेंग ए. संगमा
नागालैंड- गोपाल चेट्री
सिक्किम-सुरेश कुमार शेटकर
तेलंगाना नलगोंडा- रघुवीर कुंडुरु
तेलंगाना महबूबनगर- चल्ला वामशी चंद रेड्डी
तेलंगाना महबूबाबाद (एसटी)-बलराम नाइक पोरिका
त्रिपुरा त्रिपुरा पश्चिम- आशीष कुमार साहा
राहुल ने फिर अडानी पर साधा निशाना
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार अडानी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहाकि दो से तीन प्रतिशत लोग देश के बाकी लोगों पर राज कर रहे हैं. आप सुबह उठकर मेहनत करते हो लेकिन सबसे जरूरी सवाल नहीं पूछते, जो अडानी रोज सुबह खुद से पूछते हैं कि हिंदुस्तान के धन का कितना भाग मेरे बैंक अकाउंट में गया. यह सवाल अडानी खुद से रोज पूछते हैं, लेकिन आप कभी नहीं पूछते. उन्होंने जनता से कहाकि आप आज से ये सवाल पूछना शुरू कर दो.